पति की अज़ब ग़जब शिकायत : पति रुपया कमाता है, लेकिन शारीरिक सुख नहीं देता…..जब शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला…बोली अब नहीं रह सकती उसके साथ…फिर जो हुआ….जाने पूरा मामला…..

पति की अज़ब ग़जब शिकायत : पति रुपया कमाता है, लेकिन शारीरिक सुख नहीं देता…..जब शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला…बोली अब नहीं रह सकती उसके साथ…फिर जो हुआ….जाने पूरा मामला…..

जबलपुर,मध्यप्रदेशः- मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित हनुमानताल थाना में एक महिला की शिकायत सुनकर पुलिस कर्मी से लेकर अधिकारी तक स्तब्ध रह गए। महिला का कहना था कि पति रुपया कमाता है, लेकिन पत्नी का सुख नहीं दे रहा है अब उसके साथ नही रह सकती है, उसपर कार्यवाही की जाए।

हनुमानताल थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंची प्रेमसागर क्षेत्र निवासी महिला ने कहा कि उसकी शादी को चार वर्ष हो गए है, पति रुपया कमाता है, घर का पूरा खर्च भी उठाता है लेकिन उसने आज तक शारीरिक सुख नही देता है, ऐसे पति के साथ रहने से अच्छा है कि वह दूर रहे। पत्नी द्वारा गुस्से में कहे जा रहे शब्दों को सुनकर थाने में पुलिस अधिकारी से लेकर कर्मचारी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। 

उन्होने महिला को समझाने की कोशिश की लेकिन वह कार्यवाही करने की शिकायत पर अड़ी रही। महिला ने अपनी शिकायत में यहां तक कहा कि पति ने आज तक कोई सुख नहीं लेकिन उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी है, किसी से बात करे तो पति संदेह करता है जिससे वह परेशान हो चुकी है। अब वह अपने पति के साथ नहीं रह सकती है। पुलिस अधिकारियों ने महिला को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर रवाना कर दिया।