सामाजिक कार्यकर्ता सीतेश सिरदार ने केंद्रीय मंत्री को पत्र देकर किया आभार व्यक्त।




नयाभारत:–बिंझिया समाज की ओर से बिंझिया समाज के कार्यकर्ता ने कल एकलव्य विद्यालय के उद्घाटन के दौरान रिखी ग्राम पंचायत में केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री एवं सांसद सरगुजा श्रीमती रेणुका को पत्र देकर बताएं कि बिंझिया समाज कई वर्षों से सामान्य वर्ग में रहकर जीवन यापन कर रहे थे, तथा जिससे उन्हें राज्य या केंद्र सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। तथा अपने समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में रखने हेतु समाज काफी समय से संघर्षरत रहा लेकिन प्रयास विफल रहा मगर संघर्ष जारी रहा वही केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह के अथक प्रयास से बिंझिया समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किए जाने से समाज के लोगों को काफी हर्ष है तथा अब केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा समाज के लिए इस अभूतपूर्व कार्य करने के लिए केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री एवं सरगुजा सांसद को लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंवरपुर निवासी सीतेश सिरदार जो कि बिंझिया समाज के सामाजिक कार्यकर्ता हैं उनके द्वारा पूरे समाज की ओर से आभार व्यक्त किए।