छोटे छोटे खिलाड़ियों ने दिखाये अपने बाक्सिंग के पंच

छोटे छोटे खिलाड़ियों ने दिखाये अपने बाक्सिंग के पंच
छोटे छोटे खिलाड़ियों ने दिखाये अपने बाक्सिंग के पंच

भीलवाड़ा। वर्तमान दौर में बच्चों में शास्त्र के साथ शस्त्र का प्रशिक्षण भी जरूरी है, इस भावना के साथ स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में एवं अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा की सहभागिता में बच्चों व युवाओं में आत्म रक्षा सेल्फ डिफेंस की भावना को मजबूत करने, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु संगीत कला केन्द्र भीलवाड़ा ग्राउंड में गर्ल्स एंड बॉयज , जूनियर वर्ग एवं सब जूनियर वर्ग में स्वर्गीय श्री रामजस जी सोडाणी स्मृति क्लब बाॅक्सिंग इवेंट का शानदार आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए कोच व प्रशिक्षक राजेश कोली व विजय पारीक ने बताया कि वर्ष भर महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए संगीत कला केन्द्र भीलवाड़ा में प्रशिक्षण कैम्प चलाया जाता है तथा स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के तत्वाधान में निदेशक डॉ. अशोक सोडाणी एवं अनिल सोडाणी के द्वारा वर्ष में तीन बार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु बाक्सिंग प्रशिक्षण शिविर व बाॅक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाती है, इसी क्रम में यह क्लब बाॅक्सिंग इवेंट आयोजित किया गया है, जिसमें गर्ल्स एंड बॉयज जूनियर वर्ग एवं सब जूनियर वर्ग में खिलाड़ियों ने अपने बाक्सिंग के बेहतरीन पंच दिखाये और अपनी कला के प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत के राष्ट्रीय महासचिव अनिता सोडाणी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायिका डॉ. सुमन सोनी, आनन्द धाम हवेली की मुख्य ट्रस्टी एवं ‌जिला धर्म प्रचार प्रसार सचिव सुमन बाहेती, जिला शिक्षा सचिव लीला राठी, जिला स्वास्थ्य सेवा सचिव सुनिता मनीष पलोड़, जिला पर्यावरण सचिव रामचन्द्र मूंदड़ा थे, जिन्होंने विभिन्न वर्गों में कुल 30 खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल के आधार पर गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल भेंट किये,इस अवसर पर दोनों कोच राजेश कोली एवं विजय पारीक का अभिनन्दन भी किया गया।
स्वर्गीय श्रीमान् रामजस सोडाणी स्मृति क्लब बाॅक्सिंग इवेंट में निम्न खिलाड़ियों ने गोल्ड एवं सिल्वर मेडल प्राप्त किये,

गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी -

मास्टर संयम गहलोत, राघव गर्ग, क्षितिज कोली,  युवराज जैन , प्रियांशी बसिटा,  हर्षिता, कुमार दर्शन फतेहपुरिया, अंकित जाट, हितेश सिरोठा, सुमित विश्नोई, श्याम सुंदर गुर्जर, सुश्री वेदान्ता पारीक एवं अन्य खिलाड़ी

सिल्वर मेडलिस्ट खिलाड़ी -

मास्टर कुशाग्र उपाध्याय, यशोवर्धन पालीवाल, मनीष कोली, कुलदीप जाट, सुश्री रिद्धिमा जांगिड़, प्रियल गर्ग, रुद्र प्रताप सिंह राठौड़, मनीष कोली, गौरव नरेडिया,  शिवांश पारीक, एवं अन्य खिलाड़ी।