Single Door Refrigerator Before Summer Season: गर्मी आने से पहले घर ले आएं किफायती फ्रिज, झटपट जमाएंगी बर्फ, हाथ से छूट न जाए मौका....
Single door refrigerators before the summer season: Before coming in the summer, you will get instant ice for the home at a low economical rate, do not miss the opportunity.... Single Door Refrigerator Before Summer Season: गर्मी आने से पहले घर ले आएं किफायती फ्रिज, झटपट जमाएंगी बर्फ, हाथ से छूट न जाए मौका....
Single Door Refrigerator Before Summer Season :
नया भारत डेस्क : यहां पर हम आपके लिए मॉनसून अप्लायंस फेस्ट के दौरान इन Refrigerators को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। सर्दियों का मौसम खत्म हो रहा है और जल्द ही गर्मियां शुरू हो जाएंगी. गर्मी के मौसम फ्रिज की सभी को जरूरत होती है. गर्मियों के मौसम में लोग फ्रिज खरीदना पसंद करते हैं. हालांकि, गर्मी के मौसम में डिमांड बढ़ जाने के कारण फ्रिज की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है, लेकिन इस समय आप फ्रिज को बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इस समय बाजार में फ्रिज पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे हैं. यह रेफ्रीजिरेटर किफायती होने के साथ-साथ शानदार लुक और फीचर्स के साथ आते हैं. (Single Door Refrigerator Before Summer Season)
इन रेफ्रीजिरेटर में फास्ट कूलिंग और फास्ट आइस मेकिंग जैसे फंक्शन भी मिल जाते हैं. इसमें आप वेजिटेबल और फ्रूट्स को भी लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं. यह फ्रिज बिजली की खपत भी काफी कम करते हैं. ऐसे में अगर आप भी फ्रिज खरीद ने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको बाजार में मिल रही कुछ सस्ती फ्रिज के बारे में बताने जा रहें है.
डायरेक्ट कूल फंक्शन वाले इस रेफ्रीजिरेटर में सिंगल डोर के साथ आता है. 190 लीटर वाला यह 2 स्टार एनर्जी एफिशिएंट फ्रिज है. इसमें इंसुलेटेड केपिलरी टेक्नोलॉजी मिलती है. यह फास्ट कूलिंग वाला फ्रिज फ्रूट्स और वेजटेबल्स को भी लंबे समय तक फ्रेश रख सकता है. स्टोरज के लिए इसमें बड़ा स्पेस दिया जा रहा है. (Single Door Refrigerator Before Summer Season)
इस फ्रिज का लुक और डिजाइन काफी शानदार है. यह फ्रिज आपके किचन को भी मॉडर्न लुक देता है. यह 192L कैपेसिटी वाला बहुत ही बेस्ट फ्रिज है. यह डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर फीचर्स का साथ आता है. दो स्टार वाला यह फ्रिज बिजली की खपत भी कम करता है.
LG 190L 2 Star Direct-Cool Single Door Refrigeratorसिंगल डोर वाले इस रेफ्रीजिरेटर में फास्ट आइस मेकिंग फीचर दिया गया है. यह फ्रिज शानदार कलर और डिजिटल प्रिंट के साथ आता है. (Single Door Refrigerator Before Summer Season)
Sandeep Kumar
