Sex Racket: स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, देह व्यापार का भंडाफोड़, 7 युवतियों और 3 युवकों सहित 10 गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान बरामद, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग.....
Sex Racket, Sex Racket Busted In Spa 7 girls and 3 men caught in objectionable condition, Sex Racket Busted In Spa, Kota, Rajasthan, 7 girls and 3 men caught in objectionable condition




Sex Racket Busted In Spa
Kota, Rajasthan: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है। कोटा के H.K स्पा सेंटर दादाबाडी की महिला संचालिका और महिला दलाल समेत देह व्यापार के गौरख धन्धे में लिप्स कुल 07 महिलाओं को 03 ग्राहको के साथ गिरफ्तार किया गया। अनैतिक देह व्यापार की सामग्री और कुल नकद 45,000 रूपये जप्त किया गया है।
थाना दादाबाड़ी क्षेत्र में H.K स्पा सेंटर सेठियाँ कॉम्पलेक्स दादाबाडी मैन रोड के पास निशान्त कोचिंग के भवन की प्रथम तल पर एक महिला स्पा के दौरान स्पा सेंटर में बने केबिन में ग्राहको को अतिरिक्त टिप रूपये का भुगतान करने पर देह व्यापार का संचालन हो रहा था।
पुलिस कार्यवाही करने H.K स्पा सेंटर सेठिया कॉम्पलेक्स दादाबाडी मैन रोड पहुंची। इस दौरान स्पा सेंटर में स्पा के दौरान अतिरिक्त टिप की सूचना की पुष्टि होने पर अनैतिक देह व्यापार की कार्यवाही के दौरान H.K स्पा सेंटर की महिला संचालिका और महिला दलाल समेत देह व्यापार के गौरख धन्धे में लिप्त कुल 07 महिलाओं व 03 ग्राहको को अनैतिक देह व्यापार की सामग्री व कुल नकद 45,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।