Toll Free No: खाताधारकों के लिए जरूरी खबर... फोन में तुरंत सेव कर ले ये 3 नंबर्स... घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं... बैंक ने किया ट्वीट.... मिलेगा सभी परेशानियों का हल......
Toll Free No Important news bank customers save 3 numbers phone facilities bank tweeted




bank Toll Free No
PNB (Punjab National Bank) Toll Free No: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में अकाउंट ओपन करा रखा है तो अब आपकी बैंकिंग से जुड़ी सारी परेशानियां मिनटों में दूर हो जाएंगी। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से 3 नंबर जारी किए गए हैं, जिन नंबरों पर कॉल करके आप कई काम कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर पर भी ट्वीट किया है।(Toll Free No Important news bank customers save 3 numbers phone facilities bank)
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि जब भी संदेह हो तो आप हमारे कस्टमर केयर सपोर्ट के साथ संपर्क कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि यहां पर आपको सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा।
आइए आपको बताते हैं कि इन नंबरों पर आपको कौन-कौन सी सुविधाएं मिल सकती हैं-
बैलेंस और इंक्वॉयरी
आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन
इश्यू/ब्लॉक और डेबिट कार्ड से जुड़ी अन्य रिक्वेस्ट
जेनरेट और चेंज ग्रीन पिन
इनेबिल और डिसेबिल ग्रीन कार्ड
चेकबुक का स्टेटस चेक करें
डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट के बारे में अपडेट
ई-स्टेटमेंट के लिए कराएं रजिस्ट्रेशन
ब्लॉक UPI/IBS/MBS
स्टॉप पेमेंट ऑफ चेक
फ्री अकाउंट
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की ओर से 3 नंबर जारी
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में अपने कस्टमर केयर नंबर जारी किए हैं। आप किसी भी समस्या के लिए 1800-103-2222, 1800-180-2222, 0120-249-0000 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। (Toll Free No Important news bank customers save 3 numbers phone facilities bank)
(Toll Free No Important news bank customers save 3 numbers phone facilities bank)