सिंधियत जिंदाबाद किताब का महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने किया विमोचन

सिंधियत जिंदाबाद किताब का महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने किया विमोचन
सिंधियत जिंदाबाद किताब का महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने किया विमोचन

भीलवाड़ा। सिन्धी भाषा दिवस के अवसर पर हरी शेवा धाम में किताब का विमोचन हुआ, भारतीय सिन्धू सभा जिला महामंत्री हरीश मानवानी ने बताया कि, महाराष्ट्र के लेखक भोजराज खेमानी द्वारा लिखी गई किताब सिंधियत जिंदाबाद किताब का विमोचन महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के हाथों से हुआ, महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन सनातन धर्म की सबसे बड़ी सौगात है, भीलवाड़ा वासियों को ये गौरव प्राप्त है जो स्वामी जी का आदर्श, शिक्षा एवं मार्गदर्शन मिलता है, हमें गर्व है महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन का मुख्य धाम हमारे भीलवाड़ा में है, आश्रम के संत मायाराम जी के सानिध्य में विमोचन किया गया, उसमें भारतीय सिंधु सभा महानगर अध्यक्ष जितेंद्र रंगलानी,  संभाग प्रभारी वीरूमल, भगवान नथरानी आदि उपस्थित थे।