एडिशनल कमिश्नर अरेस्ट: टैक्स चोरी के नाम पर चल रहा था रिश्वत का खेल.... ACB ने 4 लाख घूस लेते एडिशनल कमिश्नर सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार.... मचा हड़कंप......

Additional commissioner arrested for taking bribe of 4 lakh game was going on in the name of tax evasion

एडिशनल कमिश्नर अरेस्ट: टैक्स चोरी के नाम पर चल रहा था रिश्वत का खेल.... ACB ने 4 लाख घूस लेते एडिशनल कमिश्नर सहित 5 लोगों को किया गिरफ्तार.... मचा हड़कंप......

...

उदयपुर। बिचौलिए से चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए शीर्ष कर अधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडिश्नल कमिश्नर को घूस लेते ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। चार लाख घूस लेने के मामेल में कमिश्नर सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एडिश्नल कमिश्नर का नाम मोहम्मद हुसैन अंसारी है, जो जीएसटी के वाणिज्य कर विभाग में पदस्थ हैं। जयपुर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने रविवार को उदयपुर और भीलवाड़ा में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

टीम ने भीलवाड़ा सर्किल के वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर (जीएसटी) मोहम्मद हुसैन अंसारी को एक दलाल से 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा। इस कार्रवाई में दो अधिकारियों और तीन दलालों सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि प्रकरण में संलिप्तता पाये जाने पर भीलवाड़ा के कर विभाग के एक अन्य अधिकारी एवं दलालों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ब्यूरो के महानिदेशक भगवालाल सोनी ने बताया कि टीम को भीलवाड़ा में जीएसटी के तहत टैक्स चोरी का रैकेट चलने की सूचना मिली थी। 

यह भी सुराग हाथ लगा था कि इसमें विभाग के अधिकारियों को ट्रांसपोर्टर रिश्वत दे रहे हैं। इस पर एसीबी ने निगरानी रखनी शुरू कर दी और आज एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बंजरग सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम ने भीलवाड़ा और उदयपुर में एक साथ कार्रवाई करते हुए वाणिज्य कर विभाग जीएसटी वृत्त भीलवाड़ा के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद हुसैन अंसारी को उदयपुर स्थित निवास पर दलाल (प्राईवेट व्यक्ति) नीलेश अग्रवाल से चार लाख रुपये रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया।