बिग CG न्यूज: नेशनल न्यूज चैनल के नाम पर 1 करोड़ की ठगी.... कारोबारी से चैनल से निकाले गए एग्जिक्यूटिव ने लिए 1 करोड़.... नेशनल न्यूज चैनल के विज्ञापनों में पैसा लगाने का दिया था झांसा.... ठगी करने वाला गिरफ्तार.....

National news channel Cheating 1 crore businessman pretext investing money advertisements

बिग CG न्यूज: नेशनल न्यूज चैनल के नाम पर 1 करोड़ की ठगी.... कारोबारी से चैनल से निकाले गए एग्जिक्यूटिव ने लिए 1 करोड़.... नेशनल न्यूज चैनल के विज्ञापनों में पैसा लगाने का दिया था झांसा.... ठगी करने वाला गिरफ्तार.....

...

रायपुर। निजी न्यूज चैनल में विज्ञापन पर लाभ कमाने के नाम से ठगी करने वाले आरोपी अनिल नायर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने रायपुर के कारोबारी से 1 करोड़ रुपए लेकर उसे ठग लिया। एक बड़े नेशनल न्यूज़ चैनल के नाम इस्तेमाल कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है। प्रार्थी उधम सिंह गरचा निवासी रोमांश्क्यू विला लभांडी को निजी न्यूज चैनल में विज्ञापन में कमीशन लाभ दिलाने के नाम पर आरोपी अनिल नायर द्वारा इन्वेस्टमेंट कराया था। प्रार्थी और उसकी पत्नी के साथ लिखित में एग्रीमेंट किया था। आरोपी 1 वर्ष पूर्व निजी न्यूज चैनल में मार्केटिंग का काम करता था। गलत व फर्जी ढंग से कूटरचना कर एग्रीमेंट बनाया था। 

 

निजी न्यूज चैनल का गलत व फर्जी तरीके से नाम का उपयोग कर फर्जीवाड़ा किया। प्रार्थी अपने ही कॉलोनी में रहने वाले आरोपी अनिल नायर की बातो में विश्वास कर चेक व केश के माध्यम से 1 करोड़ 3 लाख 13 हजार रुपये एग्रीमेंट कर  इन्वेस्टमेंट किया था। प्रकरण में प्रार्थी की लिखित रिपोर्ट पर थाना तेलीबांधा में अप क 173/22 धारा 420,467,468,471 ips दर्जकर आरोपी अनिल नायर को किया गया गिरफ्तार प्रकरण में कूटरचित दस्तावेज व लैपटॉप किया गया जप्त आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा रहा है। नाम अरोपी अनिल नायर S/O कृष्णा नायर 42 वर्ष निवासी C/ 27 रोमांश्क्यू विला लभांडी रायपुर है।