CG ‘द बर्निंग कार’ VIDEO: SBI के डिप्टी मैनेजर बाल-बाल बचे.... डिप्टी मैनेजर की कार में लगी भीषण आग.... मुख्यमंत्री निवास के पास धूं-धूं कर जल गई कार.... मैनेजर और ड्रायवर ने ऐसे बचाई अपनी जान.... देखें वीडियो......

रायपुर कार में आग एसबीआई डिप्टी मैनेजर

CG ‘द बर्निंग कार’ VIDEO: SBI के डिप्टी मैनेजर बाल-बाल बचे.... डिप्टी मैनेजर की कार में लगी भीषण आग.... मुख्यमंत्री निवास के पास धूं-धूं कर जल गई कार.... मैनेजर और ड्रायवर ने ऐसे बचाई अपनी जान.... देखें वीडियो......

...

रायपुर। अचानक इंडिगो कार में आग लग गई। चलती कार में भीषण आग लग गई। इस आगजनी के दौरान चालक ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है। ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसआरपी चौक की है। कार में एसबीआइ डिप्टी मैनेजर और उनके ड्राइवर सवार थे। कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा। फायर ब्रिगेड की एक वाहन ने मौके पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। 

आग की वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। एसबीआइ के डिप्टी मैनेजर बीरबल राम केरकेटा और उनका ड्राइवर मुख्यमंत्री निवास की ओर से आ रहे थे। तभी अचानक सामने से धुआं उठने लगे। धुंआ उठता देख डिप्टी मैनेजर और ड्राइवर तुरंत कार से उतरे। देखते ही देखते कार में आग लग गई। चौके में मौजूद पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद लोगों को गाडि़यों को तत्काल दूर करवाया। कार धू-घू कर जलने लगी। 

देखें वीडियो