*ग्राम पंचायत जुर के सरपंच ने किसानों के साथ मिलकर नुकसान हुए फसल का मुआवजा के लिए कलेक्टर को को सौंपा ज्ञापन....*

संदीप दुबे

*ग्राम पंचायत जुर के सरपंच ने किसानों के साथ मिलकर नुकसान हुए फसल का मुआवजा के लिए कलेक्टर को को सौंपा ज्ञापन....*


भैयाथान संदीप दुबे - जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत जूर मे  एनीकट स्टाप डैम से पानी रुकने से  किसानों का जो फसल नुकसान हुआ है उसका  मुवावजा दिलाने के संबंध मे  ग्राम पंचायत जूर के सरपंच के द्वारा कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को आवेदन दिया गया है। 

ग्राम पंचायत जूर के सरपंच राम सुन्दर सिंह  के द्वारा बताया गया है की ग्राम पंचायत जूर मे गोबरी नदी पर एनीकट स्टाप डैम बना हुआ है जिसमे पानी रुकने से किसानों के सैकड़ो एकड़ जमीन डूब जाती है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है जिसकी सूचना संबंधित विभाग के अधिकारी को दी गई थी।सरपंच ने बताया की मुवावजा का सर्वे 4 वर्ष पूर्व मे किया गया था जो आज तक लम्बित है जिसके चलते किसान फसल नुकसान का दुख आज तक सह रहें हैं।

ग्राम पंचायत जूर के सरपंच ने बताया की कलेक्टर महोदय ने जल्द ही समस्या का निराकरण करके किसानों को  मुवावजा दिलाने  का आश्वासन दिये हैं।