CG:सेक्रेटरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पत्र 14 माह बाद भी नही पहुचा रायपुर से साजा जनपद एवं जिला पंचायत

CG:सेक्रेटरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का पत्र 14 माह बाद भी नही पहुचा रायपुर से साजा जनपद एवं जिला पंचायत

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:जनपद पंचायत साजा की कई अजीबोगरीब कारनामो की चर्चा गाहे बगाहे होते रहती है अक्टूबर 2019 मे नारद सिंह राजपूत ने चीफ सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ शासन के पास बेमेतरा जिले मे न्यायलयीन ऑर्डर के विपरीत फर्जी शिक्षाकर्मियों के पुनर्नियुक्ति की शिकायत किये अक्टूबर 2020 मे चीफ सेक्रेटरी को नारद सिंह राजपूत द्वारा स्मरण पत्र लिखा गया था तब जाकर चीफ सेक्रेटरी ने पंचायत सेक्रेटरी को तत्सम्बद्ध में पत्र लिखे मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्रेटरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने न्यायलयीन आर्डर के अनुरूप परिपालन हेतु सीईओ को 17 अगस्त 2020 को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये थे जिसका परिपालन आज पर्यंत नही हो पाया है अक्टूबर 2021 में वर्तमान सीईओ कांति ध्रुव को इस पत्र के बारे में जानकारी ली गई थी तब पत्र नही मिलने की जानकारी दी गई थी साजा जनपद में कई महत्वपूर्ण पत्र जो जनपद के अधिकारियों कर्मचारियों के विपरीत होती है उस पत्र को या तो गायब कर देना या फाड़ देना की परंपरा रही है जिसमे एक शातिर लिपिक के ऊपर आशंका रहा करती थी सेक्रेटरी लेबल के अधिकारियों का पत्र जनपद पंचायत साजा तक न पहुचना किसी के गले नही उतर रहा है नारद सिंह से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो कार्यालय कलेक्टर बेमेतरा के एक अधिकारी को मौखिख रूप से अवगत करा दिया गया है पत्र को उक्त अधिकारी के वाट्सएप में भी सेंड किया जा चुका है अधिकारी द्वारा कलेक्टर  तक बात पहुचने की आश्वासन दिया गया है साथ नारद सिंह ने दीपावली के बाद स्वयं उपस्थित होकर कलेक्टर बेमेतरा को अवगत कराने की बात कहें है
=======
अभी तक इस तरह का कोई पत्र हमारे कार्यालय नही पहुचा है और ना जिला पंचायत में 

कांति ध्रुव सीईओ 
जनपद पंचायत साजा