CG बेमेतरा:भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ग्राम बहेरा(का) मेंभूमि पूजन किये विधायक आशीष छाबड़ा

CG बेमेतरा:भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ग्राम बहेरा(का) मेंभूमि पूजन किये विधायक आशीष छाबड़ा
CG बेमेतरा:भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के लिए ग्राम बहेरा(का) मेंभूमि पूजन किये विधायक आशीष छाबड़ा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरा(का) में श्री राम मंदिर निर्माण भूमिपूजन समारोह में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा हुए शामिल  इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने सर्वप्रथम भगवान श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर 05 लाख रुपए की लागत से बनने वाली श्री राम मंदिर निर्माण कार्य की नारियल तोड़ भूमिपूजन किया
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस ऐतिहासिक दिन रामनवमी का दिन ग्राम बहेरा का स्वर्णिम दिन इतिहास में दर्ज हो गया,आज इस पवित्र दिन में भगवान श्री रामचनाद्रजी की भव्य मंदिर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई है,समस्त ग्राम वासियों को इसके लिए बधाई व शुभकामनाए,हम‘सबके राम’ और ‘सब में राम’,श्रीराम हम सबके प्रिय हैं,वास्तव में राम होना कठिन है, हर पल संघर्ष में रहना कठिन है, हर पल को मर्यादा के साथ जीना कठिन है, लेकिन भगवान श्री रामचन्द्र जी का जीवन व्यावहारिक जीवन में दिखने वाली गुत्थियों को सुलझाने की प्रेरणा देता है,वह धर्म की परिभाषा हैं, वह रामराज्य की आत्मा हैं, वह राजधर्म की मिसाल हैं, वह न केवल मनुष्यों अपितु समस्त प्राणी जगत के साथ स्नेह का सूत्र हैं, वह धैर्य गुण के अक्षय स्नोत हैं,इसीलिए राम सबके हैं, एक वनवासी के रूप में लंकेश से युद्ध के लिए वन्य प्राणी, वनस्पति तक उनके सहयोगी हुए,और जब विभीषण ने पूछा कि हे नाथ न आपके पास रथ है, और न तन की रक्षा करने वाला कवच है, वह बलवान रावण से किस प्रकार जीता जाएगा,इस पर श्रीरामचन्द्र ने कहा, हे मित्र जिससे जय होती है, वह रथ दूसरा ही है, श्रीराम सब के मुख  पर इसलिए रहते हैं, क्योंकि वह सबके दिल में रहते हैं, निश्चित ही आज जो बहेरा (का) में राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ है निश्चित ही समस्त ग्रामवासी के सहयोग से यह राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ है समस्त राम भक्तों के सहयोग से राम मंदिर बन के तैयार होगा। साथ ही मिथलेश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा,बहल सिंह वर्मा अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति लोलेसरा ने भी सभा को संबोधित किया,इस अवसर पर चेमन नेताम सरपंच प्रतिनिधि,टेकराम साहू पूर्व सरपंच,अशोक निर्मलकर, खिलावन वर्मा उपसरपंच,बलराम साहू समिती अध्यक्ष,बृजमोहन,घनस्याम निषाद, महेत्तर वर्मा,संतोष ध्रुव, हिरा राम सिन्हा, खिलेनद्र पाटिल, सत्यनारायण पाटिल, बीसौहा वर्मा,पुनाराम वर्मा,दशरथ यदु,रवेंद्र वर्मा,संजय वर्मा,रवि सिन्हा, परससिन्हा,पोषण साहू, दाऊ वर्मा,धनराज वर्मा,जगदीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी रहे उपस्थित।