Sahara India Update: सहारा ग्रुप के चेयरमैन की बढ़ी मुश्किले, सुब्रत राय के बाद अब उनकी पत्नी पर मामला दर्ज, इस मामले में दर्ज हुई FIR...
Sahara India Update: Sahara Group Chairman's big trouble, after Subrata Roy, now a case has been registered against his wife... Sahara India Update: सहारा ग्रुप के चेयरमैन की बड़ी मुश्किले, सुब्रत राय के बाद अब उनकी पत्नी पर मामला दर्ज, इस मामले में दर्ज हुई FIR...




Sahara India Update:
सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। अपने निवेशकों और ग्राहकों का पैसा नहीं लौटने के मामले में सजा काट रहे सुब्रत राय सहारा पर बलरामपुर जिले में भी संगीन धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नेश दीप कमल ने रुपये हड़पने के मामले में सहारा इंडिया बैंक के निदेशक सुब्रत राय और उनकी पत्नी समेत 10 लोगों के विरुद्ध कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसका पालन करते हुए पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। (Sahara India Update)
सुनवाई नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया :
अदालत के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दरअसल, बलरामपुर में सिटी पैलेस निवासी दिनेश प्रताप सिंह ने सहारा इंडिया बैंक में 42 हजार रुपये छह साल के लिए जमा किये थे. समय पूरा होने पर बैंक अधिकारियों ने पैसा नहीं दिया. पुलिस ने भी इस मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. अदालत के आदेश पर सुब्रत राय की पत्नी समेत कुल 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. (Sahara India Update)
सुब्रत राय समेत तीन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट :
इससे पहले बिहार के नवादा में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सुब्रत राय समेत तीन के खिलाफ अलग-अलग मुकदमों में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. किशोर कुमार ने नवादा ब्रांच में 12.04 लाख रुपये जमा किए थे. लेकिन तय समय पूरा नहीं होने पर भी सहारा ने भुगतान नहीं किया. पीड़ित ने भुगतान की मांग करते हुए अदालत में मुकदमा दायर कर दिया. इसी तरह नवीन कुमार ने भी 12 लाख 4 हजार रुपये जमा किए थे. (Sahara India Update)
सहारा का तर्क, सेबी के पास जमा किया पैसा :
पिछले दिनों सहारा ने एक विज्ञापन जारी करते हुए कहा था कि उसने पैसा सेबी (SEBI) के पास जमा कर दिया है. दूसरी तरफ सेबी (SEBI) का कहना है कि अब तक महज 81.70 करोड़ रुपये के लिए 53,642 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पास बुक से जुड़े 19,644 आवेदन मिले हैं. (Sahara India Update)