Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज.... रूस-यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई बैठक.... रक्षा मंत्री-विदेश मंत्री के साथ एनएसए डोभाल भी चर्चा में शामिल..... इस पर चर्चा....

Russia Ukraine War Live PM NARENDRA MODI HIGH LEVEL MEETING

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज.... रूस-यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई बैठक.... रक्षा मंत्री-विदेश मंत्री के साथ एनएसए डोभाल भी चर्चा में शामिल..... इस पर चर्चा....

...

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन के बीच जंग तेज हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आवास पर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल समेत कई मंत्री मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में दोनों देशों के बीच शांति समझौता और यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी पर चर्चा संभव है। 

राष्ट्रपति पुतिन द्वारा सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल हमले शुरू कर दिए हैं। इस हमले में अब तक 50 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 10 आम नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आई है। यूक्रेन ने भी रूस के 50 सैनिक मारने की बात कही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने इस बीच रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का एलान किया। इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को कैसे रोका जाए, इसे लेकर यूरोपीय संघ के उच्चायुक्त ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। 

फ्रांस बोला- यूक्रेन पर हमला यूरोप के लिए टर्निंग पॉइंट

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन संकट को लेकर देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि कि यूक्रेन पर रूस का हमला यूरोपीय इतिहास में 'टर्निंग पॉइंट' है। उन्होंने कहा कि रूस के युद्ध की इस हरकत के लिए वह बिना कोई ढील दिए कार्रवाई करेगा।

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी की बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन संकट के बीच आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुे हैं। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक का हिस्सा बने हैं। माना जा रहा है कि पीएम इस चर्चा में रूस-यूक्रेन के बीच तनाव कम करने के कदमों पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा वे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे।