National : फिल्म कश्मीर फाईल्स बन गई सियासी मुद्दा अब हिन्दू व मुस्लिम हो रहे है, गुस्सा ऐसा क्यो?

The film Kashmir Files has become a political issue, now Hindus and Muslims are getting angry, why so angry?

National : फिल्म कश्मीर फाईल्स बन गई सियासी मुद्दा अब हिन्दू व मुस्लिम हो रहे है, गुस्सा ऐसा क्यो?

NBL, 16/03/2022, Lokeshwer Prasad Verma,..CG. Raipur.. सच को अगर फिल्म के माध्यम से दिखा रहे हैं तो क्या गलत कर रहे हैं, जबकि यह फिल्म सत्यता को देश के सामने उजागर किया गया है, की एक इंसान दूसरे इंसान के ऊपर कैसे अत्याचार किए इसमे हिन्दू की आबादी को कैसे बाहर किया और उनके आसियाने कैसे उजाड़ दिये गए और और इस अत्याचार को बढ़ावा वहां की सरकार व कुछ स्थानीय नागरिकों के द्वारा दिया गया और वह है आतंकवादी सोच रखने वाले लोग जो अपने ही थे कोई गैर नही अब इसमे मुस्लिम व हिन्दू दोनों के साथ अत्याचार हुए, लेकिन ज्यादा नुकशान हिन्दुओ की हुई और खासकर कश्मीरी पंडितो के ऊपर, पढ़े विस्तार से...। 

जब दिलों मे अलगांव पन आते हैं, तो इंसान की स्मृति बिल्कुल शून्य सा हो जाता है, कौन अपने और कौन पराये की भावना से ही हम एक इंसान दूसरे इंसान से नफरत करते हैं, और ऐसा हि नफरत का बीज वहा के स्थानीय लोगों मे डाले गए खासकर मुस्लिम समुदाओ के लोगों मे और इसका असर पड़े भी वहा के कुछ मुस्लिम लोगों को और बन गए इंसान से शैतान और इसके मुख्य सरगना था पाकिस्तान सरकार जो कश्मीर की अमन चैन को लुट लेने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ें और इस को पनाह देने वाले थे लोकल कश्मीर की सरकार जो खुद अपनी इंसानियत बेच चुके थे, क्योकी वह पाकिस्तान के गुलाम थे और अपनी सरकार चलाने के लिए आतंकवाद को पनाह दी जाती थी और मुस्लिम बाहुल्य होने के कारन हिन्दूओ को दबाया व उनकी आसियाने उजाड़ दिए जाते थे और उस जगह हिन्दू समाज की बहन व बेटी, बहु महफूज नही थे। 

लेकिन अपने आशियाने बचाने के लिए वहा की हिन्दू समाज बहुत ही जुल्म सहे इन पाकिस्तानी गुर्गो की जो इंसान के भेष मे शैतान था जब हिन्दूओ की कटरता को देखा तो ये आतंकवादी लोग और क्रूर हो जाते थे और पूरी तरह से फिर ये आतंकवादी लोग पुरजोर क्रूरता दिखाने चालू कर दिया गया और गोली व बन्दुक की नोक पर व इनके बलि चढाकर इन हिन्दू समाज में एक दहसत का माहोल खराब कर दिया गया था। और इसी डर मे कश्मीर छोड़ पलायन को मजबूर हो गया कश्मीर हिन्दू धर्म के लोग। 

कश्मीर में केवल हिन्दूओ के साथ अत्याचार नही बल्कि इंसानीयत दिखाने वाले मुस्लिम लोगों के साथ भी अत्याचार हुए, जो हिन्दू धर्म के लिए आवाज उठाने वाले मुस्लिम भाइ व बहन के ऊपर ये पाकिस्तानी आतंकवादी व कश्मीर के कुछ गद्दारो व वहा की सरकार भी। और ऐसा मुसलमानो के लिए रत्ती मात्र भी अफसोश नही करते थे ये पाकिस्तानी आतंकवादी और इनके भी खुन बहाने मे भी कोई अफसोश जाहिर नही करते थे, और सच्चा मुसलमान भी मारे गए इन दरिंनदे के हाथो। 

आज भारत देश मे सभी मुसलमान खराब नही है और खराब सोचने वाले हिन्दूओ मे भी गद्दारो की कमी इस देश मे नही है, जो देश को टुकड़े टुकड़े करने मे लगा हुआ है, क्या इस कश्मीर फाईल्स फिल्म मे वह सब किया उस वक्त के सीयासी लोगों के द्वारा व पाकिस्तानी व स्थानीय मुस्लिम आतंकवादीयो के द्वारा इस पर फिल्माई गयी है और हिन्दू व मुस्लिमो की कोई मुद्दा नहीं है बस देश के धर्म समुदायो मे जो जहर भरे पड़े है उनको निकाल फेकेने की जरूरत है आज देश के लोगों को और जो गद्दार किस्म के धर्म के हिमायती बना हुआ है और इंसान इंसान के उपर नफरत का बीज बो रहे हैं उनको ढूंढ निकालने की जरूरत है इस देश के अमन चैन व शांति के लिए। और सब धर्म मिलजुल कर आओ देश को विकास की ओर ले जाये व आगे बढ़ाये और देश हित मे काम करे। इन देश विरोधी लोगों से सदा दूर रहे।