छात्रों का तांडव, फूंक दी रेल VIDEO: बड़ा हादसा होते-होते टला.... रेल भर्ती उम्मीदवारों ने पूरी ट्रेन को किया आग के हवाले.... पुलिस-छात्रों के बीच जमकर पथराव.... प्रदर्शन कर रहे छात्रों को RRB ने दी वार्निंग.... "रेलवे में कभी नहीं मिलेगी नौकरी"..... अब तक 30 से अधिक लोग गिरफ्तार.... देखें बवाल का VIDEO.......

छात्रों का तांडव, फूंक दी रेल VIDEO: बड़ा हादसा होते-होते टला.... रेल भर्ती उम्मीदवारों ने पूरी ट्रेन को किया आग के हवाले.... पुलिस-छात्रों के बीच जमकर पथराव.... प्रदर्शन कर रहे छात्रों को RRB ने दी वार्निंग....

...

बिहार। गया में रेल भर्ती (RRB-NTPC) में अनियमितताएं को लेकर प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगाई। गया के SSP आदित्य कुमार ने कहा, "छात्र किसी के बहकावे में न आएं। रेलवे ने एक कमेटी का गठन किया है जो जांच करेगी। कुछ छात्रों की पहचान हुई है। कार्रवाई जारी है।" हाल ही में जारी किए गए RRB-NTPC के रिजल्ट के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश है। राज्यभर में विभिन्न स्टेशनों पर छात्रों का भारी जमावड़ा है। इन छात्रों ने रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाया है और हजारों की संख्या में अभ्यर्थी एकजुट होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। भड़के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान गया जिले में जमकर बवाल काटा और गया जंक्शन पर लगी एक खाली ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। बवाल के दौरान रेलवे सुरक्षा बल और छात्रों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस बीच छात्र हजारों की तादाद में गया जंक्शन पर इकट्ठे हो चुके थे। आरपीएफ ने उन्हें काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले तक दागे।

 

विरोध का आलम ये है कि रेल यातायात बाधित हो गया है। छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है। बता दें कि एनटीपीसी अभ्यर्थियों का यह आंदोलन सोमवार से शुरू हो गया, जो उग्र रूप लेता जा रहा है। पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर छात्रों की एकजुटता और पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के बाद इस विरोध की आग विभिन्न जिलों तक पहुंच गई। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा एनटीपीसी भर्ती सीबीटी -1 परीक्षा के परिणाम 14-15 जनवरी को जारी किए गए थे। परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं। 

इस परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों को सीबीटी -2 यानी दूसरे चरण II परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना है। उम्मीदवारों का आरोप है कि आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली की गई है। छात्रों का कहना है कि आरआरबी एनटीपीसी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक, सीबीटी-1 सिर्फ एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। इसके अंक मुख्य परीक्षा में नहीं जोड़े जाएंगे। इसके अलावा, आरआरबी को क्षेत्रवार कुल पदों के 20 गुना योग्य उम्मीदवारों की घोषणा करनी थी। लेकिन, आरआरबी द्वारा विभिन्न स्लॉट में पदों की संख्या को देखते हुए, उम्मीदवारों को प्रत्येक स्लॉट के लिए अलग से 20 गुना योग्य घोषित किया गया है।

अब रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी कर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को चेतावनी दे दी है। आरआरबी ने आदेश में कहा है कि ऐसे छात्रों की पहचान कर उन्हें रेलवे में नौकरी करने से हमेशा के लिए वंचित किया जा सकता है। यानी ऐसे छात्र लाइफटाइम के लिए रेलवे में कभी भी नौकरी नहीं कर पाएंगे। उन्हें रेलवे बैन कर देगी। जारी आदेश में रेलवे ने कहा है की ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन, सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने जैसी गतिविधियों में शामिल लोगों की जांच की जाएगी। ऐसे छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ रेलेव की नौकरी से हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है। 

रेलवे ने अपनी सफाई में कहा है कि बोर्ड भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से करती है। वो असमाजिक तत्वों के प्रभाव में न आए। नाराज छात्रों ने आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियों की खिड़कियों को तोड़ दिया। फिर बोगियों में आग लगा दी। इस दौरान छात्रों का झुंड पूरी तरह बेकाबू हो गया और उन्होंने स्टेशन परिसर में जमकर बवाल काटा। ऐसे में छात्रों का हुड़दंग देखकर रेल कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। नवादा के रेलवे प्लेटफार्म पर हंगामा करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं 28 लोगों को पीआर बांड भरा कर छोड़ दिया गया है। 32 लोगों को हंगामा करने के करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिए थे।