CG ACCIDENT NEWS : आदिवासी दिवस रैली से लौटते समय हुआ सड़क हादसा, पिकअप पलटने से कई आदिवासी घायल...
पूरे छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक जिला मुख्यालयों में आदिवासियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बिच बड़ा सड़क हादसा होने की खबर मिली है.




जगदलपुर। पूरे छत्तीसगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. सरगुजा से लेकर बस्तर तक जिला मुख्यालयों में आदिवासियों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस बिच बड़ा सड़क हादसा होने की खबर मिली है. आदिवासी दिवस रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे ग्रामीणों का वाहन पलटने से दर्जनभर लोगों के घायल होने की खबर है. आदिवासी ग्रामीण कार्यक्रम के बाद पिकअप वाहन में सवार होकर वापस अपने घर के लिए निकले थे, तभी यह हादसा हो गया.
यह हादसा परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी में हुआ है. हादसे की सूचना मिलते ही परपा पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को डिमरापाल अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.