CG- कलेक्टर बंगले में मिली लाश BIG NEWS: कलेक्टर बंगला परिसर में युवक ने लगाई फांसी.... बेल्ट से लटका मिला युवक का शव.... फैली सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.....
Dead Body Found In Collector Bungalow, Chhattisgarh Crime, Youth Commits Suicide By Hanging रायगढ़। कलेक्टर बंगले में युवक ने फांसी लगा ली। बेल्ट से फांसी पर युवक का शव लटका मिला। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। आज सुबह थाना कोतवाली में सूचना मिला कि डीएम बंगला के पीछे आउटर बाउंड्री वॉल के अंदर खंडहर नुमा टायलेट ब्लॉक में एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25-30 वर्ष का शव लोहे के पाइप में चमड़े की बेल्ट को फंदा बनाकर लटका हुआ मिला।




Dead Body Found In Collector Bungalow, Chhattisgarh Crime, Youth Commits Suicide By Hanging
रायगढ़। कलेक्टर बंगले में युवक ने फांसी लगा ली। बेल्ट से फांसी पर युवक का शव लटका मिला। कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। आज सुबह थाना कोतवाली में सूचना मिला कि डीएम बंगला के पीछे आउटर बाउंड्री वॉल के अंदर खंडहर नुमा टायलेट ब्लॉक में एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25-30 वर्ष का शव लोहे के पाइप में चमड़े की बेल्ट को फंदा बनाकर लटका हुआ मिला।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पास से प्लेटफार्म टिकट व परिचय पत्र मिला है। प्रारंभिक जांच में मृतक के सीतापुर थाना क्षेत्र का होने की जानकारी मिल रही है, परिजनों के बताए अनुसार मृतक अपने साथियों के साथ दिगर राज्य कमाने खाने गया था, जो बीते रात रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर रात्रि करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ उतरा है।
मृतक के साथी रेलवे स्टेशन से उतरकर कहां गए तथा मृतक रायगढ़ में क्यों रुका इस संबंध में मृतक के वारिसान, दोस्तों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है। घटना के संबंध में सीतापुर थाने में सूचना दी गई है। जांच में आए तथ्यों पर अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी।