Reliance Jio यूजर्स को 440W का जोरदार झटका: एयरटेल और Vi के बाद अब Jio ने भी बढ़ाए अपने प्लान्स के दाम.... महंगे किए प्री-पेड प्लान्स.... 480 रुपये तक महंगे हुए प्लान्स.... फटाफट देखें पूरी लिस्ट......




..
डेस्क। देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है। एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। Vi और Airtel के बाद अब मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स महंगे करने की घोषणा कर दी है। Jio ने अपने कुछ चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जियो ने अपने कुछ पॉपुलर प्लान्स में 480 रुपये तक की बढ़ोतरी कर ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। नई कीमतें 1 दिसंबर से लागू होंगी। जियो ने दावा किया है कि इस बढ़ोतरी के बाद भी उसके प्लान्स की कीमतें इंडस्ट्री में सबसे कम रहेंगी।
जियो के विभिन्न प्लान्स में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जियो फोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान्स का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान के लिए अब 155 रुपये चुकाने पड़ेंगे। एक साल की वैधता वाले टैरिफ प्लान में कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ाई गई हैं। एक साल की वैधता वाला प्लान पहले 2399 रुपये में मिलता था लेकिन अब इसके लिए ग्राहर को 2879 रुपये खर्च करने होंगे। जियो के डाटा एड-ऑन प्लान्स के रेट भी बढ़े हैं। छह जीबी वाले 51 रुपये का प्लान 61 का, 101 रुपये वाला प्लान 121 का हो गया है। वहीं, सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा होकर 301 रुपये का कर दिया गया है।
जियोफोन प्लान की कीमत भी बढ़ी
75 रुपये का प्लान, 91 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 16 रुपये
जियोफोन का 75 रुपये वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से ग्राहकों को 16 रुपये ज्यादा यानी 91 रुपये खर्च करने होंगे। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस अवधि में ग्राहकों को महीनेभर के लिए कुल 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 50 एसएमएस मिलेंगे।
480 रुपये तक महंगे हुए ये अनलिमिटेड प्लान:
129 रुपये का पैक, 155 रुपए का हुआ; बढ़ोतरी: 26 रुपये
28 दिनों की वैलिडिटी वाला 129 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 155 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयल कॉल और कुल 300 एसएमएस मिलेंगे।
149 रुपये का पैक, 179 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 30 रुपये
24 दिनों की वैलिडिटी वाला 149 रुपए का पैक अब 179 रुपये का हो गया है। प्लान में 24 दिनों के लिए ग्राहकों को डेली 1 जीबी डेटा, अनलिनिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
199 रुपये का पैक, 239 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 40 रुपये
28 दिनों की वैलिडिटी वाला 199 रुपए का पैक अब 239 रुपये का हो गया है। प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
249 रुपये का पैक, 299 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 50 रुपये
28 दिनों की वैलिडिटी वाला 249 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 299 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
399 रुपये का पैक, 479 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 80 रुपये
56 दिनों की वैलिडिटी वाला 399 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 479 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिडेट वॉयस कॉल के साथ डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
444 रुपये का पैक, 533 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 89 रुपये
56 दिनों की वैलिडिटी वाला 444 रुपए का पैक, बढ़ोतरी के बाद 533 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
329 रुपये का पैक, 395 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 66 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 329 रुपये का पैक, 1 दिसंबर से ग्राहकों को 395 रुपये में मिलेगा। प्लान में कुल 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 1000 एसएमएस मिलेंगे।
555 रुपये का पैक, 666 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 111 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 555 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान ग्राहकों को डेली 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
599 रुपये का पैक, 719 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 120 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 599 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 719 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
1299 रुपये का पैक, 1559 रुपए का हुआ; बढ़ोतरी: 260 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 1299 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 1559 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को कुल 24 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 3600 एसएमएस मिलेंगे।
2399 रुपए का पैक, 2879 रुपये का हुआ; बढ़ोतरी: 480 रुपये
84 दिनों की वैलिडिटी वाला 2399 रुपये का पैक, बढ़ोतरी के बाद 2879 रुपये का हो गया है। इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलेंगे।
Data Add-ons प्लान भी महंगे हुए
- 51 रुपये का प्लान, अब 61 रुपए का हो गया है: इसमें 6 जीबी डेटा मिलेगा
- 101 रुपये का प्लान, अब 121 रुपए का हो गया है: इसमें 12 जीबी डेटा मिलेगा
- 251 रुपये का प्लान, अब 301 रुपए का हो गया है: इसमें 50 जीबी डेटा मिलेगा और 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।