CG- IFS प्रमोशन BIG ब्रेकिंग: बड़गैय्या समेत कई IFS अफसरों का प्रमोशन.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल......

CG- IFS प्रमोशन BIG ब्रेकिंग: बड़गैय्या समेत कई IFS अफसरों का प्रमोशन.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... देखें लिस्ट किनके-किनके नाम शामिल......

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं परिवर्तन विभाग ने आदेश जारी किया है। एस. एस. डी. बड़गैय्या भा.व. से. (1996) मुख्य वन संरक्षक को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद एवं वेतनमान (HAG Level 15 in the Pay Matrix Rs. 1.82,200 2,24.100) में पदोन्नति प्रदान किया गया है। वहीं भारतीय वन सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान प्राप्त उप वन संरक्षक संवर्ग के 5 अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से वन संरक्षक के पद एवं वेतनमान (Super Time Scale (i) Level 13A in the Pay Matrix Rs. 1,31,100-2,16,600) में पदोन्नति प्रदान किया गया है। राजेश कुमार चंदेले (2003), एम. मर्सीबेला (2007), मनोज कुमार पाण्डेय (2007), अमिताभ बाजपेयी (2007) और राम अवतार दुबे (2007) शामिल है। उक्त आदेश दिनांक 31.12.2021 से प्रभावशील होगा।