Reliance Jio Plans : बेहद सस्ता हुआ जिओ का प्लान! एक दिन के लिए एक्टिव रखने का खर्च सिर्फ 5 रूपए... जाने 84 दिनों वाले प्लान की डिटेल...

Reliance Jio Plans: Jio plans become very cheap! The cost of keeping it active for one day is only Rs 5... Know the details of the 84 days plan... Reliance Jio Plans : बेहद सस्ता हुआ जिओ का प्लान! एक दिन के लिए एक्टिव रखने का खर्च सिर्फ 5 रूपए... जाने 84 दिनों वाले प्लान की डिटेल...

Reliance Jio Plans : बेहद सस्ता हुआ जिओ का प्लान! एक दिन के लिए एक्टिव रखने का खर्च सिर्फ 5 रूपए... जाने 84 दिनों वाले प्लान की डिटेल...
Reliance Jio Plans : बेहद सस्ता हुआ जिओ का प्लान! एक दिन के लिए एक्टिव रखने का खर्च सिर्फ 5 रूपए... जाने 84 दिनों वाले प्लान की डिटेल...

Reliance Jio Plans :

 

नया भारत डेस्क : जियो के पास 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 395 रुपये का प्लान है। यह जियो के सस्ते प्लान में से एक है। अगर आप भी जियो प्रीपेड ग्राहक हैं और तीन महीने वाले प्लान की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बेस्ट प्लान हो सकता है। रिलायंस जियो का 395 रुपये वाला प्लान उन ग्राहकों के लिए है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं। जियो के 395 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को कुल 6GB डेटा मिलेगा. सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 1000 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे। (Reliance Jio Plans)

एक बार जब आपके डेटा प्लान की सीमा पूरी हो जाएगी, तो स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। जियो के 395 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट डेटा, कॉल और एसएमएस के अलावा अन्य फायदे भी मिलते हैं। इसके साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है। अगर आपके फोन और रीजन में 5G है तो आपको इस प्लान पर 5G सर्विस भी मिलेगी। यह योजना उन लोगों के लिए सर्वोत्तम है जो अपने लिए दीर्घकालिक योजना की तलाश में हैं। (Reliance Jio Plans)