जगदलपुर में समस्याओं को लेकर नवनीत के नेतृत्व में जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा बस्तर आयुक्त से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन, रखी समस्याओ के समाधान की मांग...




जगदलपुर में समस्याओं को लेकर नवनीत के नेतृत्व में जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा बस्तर आयुक्त से मुलाकात कर सौपा ज्ञापन, रखी समस्याओ के समाधान की मांग
मुक्ति मोर्चा संयोजक नवनीत ने कहा - एकमात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट बंद होने के साथ अन्य समस्याओं सहित हाईवे में ट्रैकों के अवैध पार्किंग से बढ़ रही
जगदलपुर : बस्तर की समस्याओं को लेकर लगातार जमीनी लड़ाई लड़ रहे जनता कांग्रेस जोगी के संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, हम संभाग में ग्रामीण आदिवासियों के समस्याओं सहित शहरी क्षेत्र के समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहे हैं इसी क्रम को लेकर मुक्ति मोर्चा एवं जोगी कांग्रेस संयुक्त रूप से दो सूत्रीय मांगों को लेकर संभाग आयुक्त बस्तर जगदलपुर को आज बस्तर लोकसभा के एकमात्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सीटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट बंद होने के साथ अन्य समस्याओं सहित हाईवे में ट्रैकों के अवैध पार्किंग से बढ़ रही सड़क दुर्घटना जैसे विषयों को लेकर मुलाकात कर चर्चा करते हुए ज्ञापन सौपा । उन्होंने कहा कि, महत्वाकांक्षाओं की राजनीति के चलते सत्ता पर बैठे लोगों के साथ जिम्मेदार लोगों को आम जनता की समस्याओं का परवाह नहीं है।
जिन दो मुद्दों पर जनता कांग्रेस जोगी एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ज्ञापन सौपा वह निम्नलिखित है :-
(1) बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर डिमरा पाल में बस्तर लोकसभा स्तरीय बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधक , सरकार की मंशा के विपरीत कार्यरत है! मेकाज मे वर्तमान मे जीवन रक्षक प्रणाली के रूप में सीटी स्कैन और डायलिसिस यूनिट प्रबंधक की लापरवाही के चलते, कार्यरत कर्मचारियों के वेतन संबंधी शिकायत पर निराकरण न होने के चलते बंद है! जिससे गंभीर रूप से इलाज कर रहे मरीजों को भारी अवस्था का सामना करते हुए अपना जान जो की में डालना पड़ रहा है! इस गंभीर विषय पर संज्ञान ले निराकरण की मांग !
(2) बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर एवं जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले हाईवे मै अवैध पार्किंग से विगत 6 माह में जिले 220 सड़क दुर्घटनाओं मैं 111नागरिकों की मौत एवं 197 नागरिकों के घायल होने जैसे अति संवेदनशील मुद्दों पर जिला आर टी ओ, संभागीय उड़ानदस्ता, यातायात विभाग , नगर निगम, जिला प्रशासन द्वारा बरते जा रहे उदासीनता के चलते, बस्तर संभाग के नागरिकों के लिए यह एक काल के रूप में बदल रहा है! जो एक चिंतनीय विषय है! अत इस गंभीर विषय पर, दुर्घटना रोकथाम हेतु जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम बना अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्यवाही , एवं जनता के बीच जन जागरूकता अभियान की मांग! इस दौरान संतोष सिंह, नीलकंठ टेकाम, डेनिश राज अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।