RAIPUR NEWS : रिश्वतखोर बाबू पर कलेक्टर पर कलेक्टर ने की बड़ी कार्यवाई
RAIPUR NEWS
रायपुर। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने अनियमितता की शिकायत के बाद जोन 9 के लिपिक को मुख्यालय में अटैच कर दिया है। उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। जोन क्रमांक 9 में पदस्थ एक बाबू ने नामांतरण करने हेतु रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलने पर उसे हटाकर निगम मुख्यालय के सचिवालय में अटैच कर दिया गया है। निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने शिकायत मिलने पर सम्बंधित बाबू को जोन से तत्काल हटाकर मुख्यालय में पदस्थ करने के निर्देश दिए। जिससे जांच प्रभावित ना हो। जांच में सही पाए जाने पर सम्बंधित पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Shristi Pandey
