RAIPUR BREAKING : एक बार फिर राजधानी में यहाँ लगी आग, बताई गयी यह वजह
RAIPUR BREAKING
रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर सेक्टर 2 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने त्वरित संज्ञान लिया। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपीडीसीएल के अधिकारी कर्मचारी एवं फ़ायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे है। प्रशासनिक अमला द्वारा तत्काल उपस्थित होकर बड़ी घटना घटित होने से पूर्व क़ाबू पा लिया गया।
गुढ़ियारी आगजनी की घटना का खुलासा गुढ़ियारी स्थित बिजली दफ्तर में आग लगने के कारण का खुलासा हो गया है। कोटा CSPDCL स्टोर में कट आउट बॉक्स के पास आग शुरू हुई थी, जो झाड़ियों को जलाते हुए ट्रांसफार्मर और तेल के ड्रामों तक पहुंची थी। इस आगजनी से शासन को करोड़ों का नुकसान हुआ है। भीषण अग्निकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें लापरवाही साफ नजर आ रही है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CAPDCL) ने गुढ़ियारी स्थित क्षेत्रीय भंडार गृह में आग लगने की घटना की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित की है। समिति पांच बिन्दुओं पर एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
Shristi Pandey
