CG - जगदलपुर में मातृशक्ति की स्कूटी रैली आज, रामनवमी के उपलक्ष्य मेें विगत वर्ष की भाँति होगी रैली...

CG - जगदलपुर में मातृशक्ति की स्कूटी रैली आज, रामनवमी के उपलक्ष्य मेें विगत वर्ष की भाँति होगी रैली...
CG - जगदलपुर में मातृशक्ति की स्कूटी रैली आज, रामनवमी के उपलक्ष्य मेें विगत वर्ष की भाँति होगी रैली...

जगदलपुर में मातृशक्ति की स्कूटी रैली आज

रामनवमी के उपलक्ष्य मेें विगत वर्ष की भाँति होगी रैली

जगदलपुर : हिन्दू नव वर्ष को हर्षोल्लास से मनाने के लिए विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शहर में 9 अप्रैल को मातृशक्ति की स्कूटी रैली होगी। यह रैली माँ दंतेश्वरी मंदीर प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर भ्रमण करते हुए सिरहासार चौक माँ दंतेश्वरी प्रांगण मे समापन होगी। मातृशक्ति व दुर्गावाहिनी के पदाधिकारी नागवंशी व हेमा गुरुवारा ने सभी मातृ शक्तियों को स्कूटी रैली मे सम्मिलित होकर रामनवमी कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने अपील की है।

विहिप विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी ने समस्त सनातनियों को संबोधित करते हुए कहा है की रामनवमी के पावन अवसर पर घर पर भगवा ध्वज और 9 दिन विशेष पूजा अर्चना सहित शहर मे हो रहे धार्मिक कार्यक्रम मे आवश्यक रूप से सम्मिलित होने को कहा है।