Railcard tattoo : बड़ी खबर! बस एक टैटू, और फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पायें सुविधा...
Railcard tattoo: Big news! Just a tattoo, and get the facility of public transport for free... Railcard tattoo : बड़ी खबर! बस एक टैटू, और फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की पायें सुविधा...




Railcard tattoo :
नया भारत डेस्क : ऑस्ट्रिया मे लोगों को फ्री में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा के लिए एक खास ऑफर दिया जा रहा है। जो भी लोग अपने शरीर पर Railcard का टैटू बनवाएंगे उन्हें एक साल के लिए खास सुविधा दी जाएगी। लोगों को टैटू बनाने के बाद 1000 यूरो यानी 89,864 रुपए का एक सालाना रेलकार्ड दिया जाएगा। ऑस्ट्रिया के मौसम मंत्री Leonore Gewessler ने देश के मौसम को प्रमोट करने के लिए खास क्लाइमेट टिकट का ये कैंपेन शुरू किया है। हालांकि उन्हें लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है। (Railcard tattoo)
मौसम को एडवर्टाइज करने के लिए चलाया कैंपेन
Leonore Gewessler ने एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान इस कैंपेन की डिटेल्स शेयर की। अपनी बाजू की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “Gewessler takes the lead” यानि गेवेस्सलर ने शुरुआत की। उन्होंने अपने शरीर पर भी ये टैटू बनवाया हालांकि ये टैटू टेंपररी था। इस म्यूजिक फेस्टिवल में एक टेंट लगा था जहां “Klimaticket” सबसे पहले लिखवाने वाले तीन लोगों को फ्री रेलकार्ड दिया गया। (Railcard tattoo)
लोगों ने किया विरोध
पिछले महीने 30 लोगों ने ये टैटू बनाया था। कुछ लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि जिन लोगों ने ये खास टैटू बनवाया है उनके शरीर पर पहले से ही बहुत से टैटू थे। ऑस्ट्रिया की NEOS party के MP Henrike Brandstötter का कहना है कि लोगों को एडवर्टाइजिंग के लिए टैटू बनवाने के लिए कहना सही नहीं है। इंसानियत को देखते हुए एक सरकारी मंत्री को इस तरह की चीजें नहीं करनी चाहिए। बता दें कि इस रेलकार्ड की मदद से एक यात्री एक साल तक रेल, बस, ट्रैम और मेट्रो में फ्री यात्रा कर पाएगा। (Railcard tattoo)