Priyanka Chopra New Controversy: प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाई बॉलीवुड इंडस्ट्री धज्या! दिया ऐसा बयान... बोलीं- वो मेरी सक्सेस से जलते थे, कई मर्दों को परेशानी होने लगती है, यहाँ जाने एक्ट्रेस की जुबान...

Priyanka Chopra New Controversy: Priyanka Chopra blew up the Bollywood industry! Gave such a statement... Said- He used to be jealous of my success, many men start having problems, know the words of the actress here... Priyanka Chopra New Controversy: प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाई बॉलीवुड इंडस्ट्री धज्या! दिया ऐसा बयान... बोलीं- वो मेरी सक्सेस से जलते थे, कई मर्दों को परेशानी होने लगती है, यहाँ जाने एक्ट्रेस की जुबान...

Priyanka Chopra New Controversy: प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाई बॉलीवुड इंडस्ट्री धज्या! दिया ऐसा बयान... बोलीं- वो मेरी सक्सेस से जलते थे, कई मर्दों को परेशानी होने लगती है, यहाँ जाने एक्ट्रेस की जुबान...
Priyanka Chopra New Controversy: प्रियंका चोपड़ा ने उड़ाई बॉलीवुड इंडस्ट्री धज्या! दिया ऐसा बयान... बोलीं- वो मेरी सक्सेस से जलते थे, कई मर्दों को परेशानी होने लगती है, यहाँ जाने एक्ट्रेस की जुबान...

Priyanka Chopra New Controversy :

 

नया भारत डेस्क : प्रियंका बेहद कम उम्र में ग्लैमरस दुनिया का हिस्सा बन गई थीं. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में कदम रखा था, फिर बैक-टू-बैक कई बड़ी फिल्में करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की तरफ रूख कर लिया. (Priyanka Chopra New Controversy)

आज की तारीख में ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Movies) ने एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद बॉलीवुड में खलबली मच गई है! हाल में प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी लाइफ में कुछ ऐसे लोग रहे हैं जिन्हें उनकी सक्सेस से इनसिक्योरिटी होती थी. प्रियंका चोपड़ा ने हाल में एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया, ‘जब कोई महिला सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रही होती है तो कई मर्दों को परेशानी होने लगती है. (Priyanka Chopra New Controversy)

मेरी जिंदगी में भी कई मर्द हैं लेकिन उन्हें कभी मेरी सक्सेस से परेशानी नहीं हुई है. लेकिन कुछ ऐसे मर्द भी आए जिन्हें मेरी सक्सेस से इनसिक्योरिटी हुई. ’प्रियंका चोपड़ा बताती हैं, ‘देखिए होता ऐसा है कि मर्द कई सालों से फैमिली हेड की पोजिशन संभाले हुए हैं, सालों से वही पैसा कमाकर लाते रहे ऐसे में जब कोई महिला उनसे ज्यादा तरक्की पा लेती है तब उन्हें डर लगने लगता है कि कोई उनकी पोजिशन ना छीन ले.’ (Priyanka Chopra New Controversy)

प्रियंका चोपड़ा ने साथ ही कहा, ‘उन्हें गर्व होता है कि उनकी लाइफ में जो लोग रहे हैं उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया.’ प्रियंका बताती हैं ‘जब वह अपने पति के साथ रेड कार्पेट पर चलती हैं तो सेंटर स्टेज देने के लिए उनके पति दूर हट जाते हैं. तब उन्हें बहुत गर्व होता है…’ एक्ट्रेस ने बताया उनके ‘घर में उनके पिता ने भी हमेशा मां को बढ़ावा दिया है, एक समय पर उनकी मां की सैलरी पिता से ज्यादा रही है लेकिन दोनों के रिश्ते पर इसका कभी भी असर नहीं पड़ा.’ (Priyanka Chopra New Controversy)