CG- वसूलीबाज पुलिसकर्मी सस्पेंड: घूसखोर पुलिसकर्मी की तस्वीरें वायरल.... कार के लाइसेंस पर चला रहा था भारी वाहन.... ड्राइवर ने 100 रुपए दिए तो कांस्टेबल बोला- 'गया जमाना, अब 200 दे'.... SSP ने किया निलंबित.... टीआई को नोटिस जारी.....
police pictures viral Heavy vehicle was driving on car license When the driver gave 100 rupees




...
रायपुर 27 फरवरी 2022। रायपुर यातायात में पदस्थ एक आरक्षक को निलंबित किया गया है। वहीं यातायात निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रायपुर शहर के बहुत से चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की चेकिंग जारी है। इन्हीं में से कुछ जगहों पर अक्सर लोगों से वसूली की जाती है। अब एक चौराहे पर वसूली की तस्वीरें सामने आई हैं। मामला वीआईपी रोड चौराहे का है। यहां पदस्थ ट्रैफिक इंस्पेक्टर कृष्ण चंद्र सिदार के अंडर काम करने वाले कांस्टेबल अजीत साहू ने घूसखोरी की है। एक ड्राइवर को कांस्टेबल अजीत ने रोका था।
कागजात की जांच की गई पाया गया कि कार के लाइसेंस पर ड्राइवर बड़े वाहन चला रहा है। कांस्टेबल अजीत ने इसके बाद ड्राइवर से कहा कि अब फाइन देना होगा। मामला फंसता देख ड्राइवर ने कांस्टेबल से कहा कि 100 रुपए ले लो और जाने दो। जवाब में अजीत ने कहा कि 100 रुपए का जमाना गया, 200 रुपए दे। ड्राइवर ने धीरे से रुपए कांस्टेबल को रुपए पकड़ा दिए और चलता बना। मगर इस पूरी घटना को वह अपने मोबाइल पर बड़ी चालाकी से रिकॉर्ड कर रहा था, बाद में यह वीडियो उसने बड़े अफसरों को भेजकर अजित के खिलाफ शिकायत कर दी। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।
रायपुर यातायात में पदस्थ आरक्षक 1880 अजीत साहू द्वारा चालानी कार्यवाही के दौरान वाहन चालक से अवैध पारितोष प्राप्त करने के फलस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निलंबित कर रक्षित केंद्र सम्बद्ध किया गया है। ट्रैफ़िक डीएसपी सतीश ठाकुर को जाँच कर विस्तृत प्रतिवेदन देने आदेशित किया गया है। यातायात निरीक्षक कृष्ण चंद्र सिदार, जिनके अधीन आरक्षक पदस्थ था। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।