बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोकड़ी में लगे कालिंदी प्रा,लि,के खिलाफ ग्रामीणों का जन आंदोलन लगातार जारी झमाझम बारिश में भी नही टूटा ग्रामीणों का हौसला सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर रहें प्लांट बंद करने की मांग=रामायण साहू




कालिंदी प्रा,लि,के खिलाफ लोगो का आक्रोश अब और भी रुद्र होता दिख रहा है जहा रोज सैकड़ों की संख्या मे सभी गांव के लोग उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है इन सबका एक ही मांग है हर हाल मे कोकड़ी पंचायत में लगे कालिंदी प्लांट को बंद कराना आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह आंदोलन का 10वा दिन है जहां लोग लगातार हो रही बारिश के बावजूद धरना स्थल पर ग्रामीणों की संख्या कम होता दिख नहीं रहा है ग्रामीणों मे प्लांट प्रबंधन को लेकर भारी आक्रोश दिखाई दे रहा हैं ग्रामीणों ने बताया कि वो छत्तीसगढ़ की अस्मिता को परदेशियों से बचाने का प्रयास लगातार जारी रखेंगे इस आंदोलन से दिन ब दिन लोग जुड़ते जा रहे है जिससे यह और भी विक्राल रूप लेते जा रहा हैं आस पास के ग्रामीणों के साथ साथ कई क्षेत्रीय संगठन व जनप्रतिनिधि भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे है पर ताज्जुब की बात ये है की आज तक शासन प्रशासन से कोई भी अधिकारी यहां नही पहुंचा है लाजमी है ऐसे सुस्त रवैए के कारण ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भी भारी नाराजगी दिखाई दे रही मानिकचौरी सरपंच रामायण साहू ने बताया कि अगर जल्दी से जल्दी शासन के तरफ से उक्त कारखाना पर उचित कार्यवाही नही किया गया तो ग्रामीणों को रोकना मुस्किल हो जायेगा उन्होंने बताया कि कंपनी कागजों मे करोड़ो का विकाश कार्य आसपास के पंचायतो में दिखा कर सरकार से वाह वाही जरूर ले रही है पर धरा तल में कुछ है ही नही कम्पनी की इस तानाशाही मनमानी रवैया से सभी क्षेत्रवासी बहुत त्रस्त है ऊपर से प्रदूषण की मार,अब देखना होगा कौन झूठा कौन सच्चा और इस पर क्या कार्यवाही होती है