VIDEO दबंगों ने कर दी छात्र की जमकर पिटाई: विवाद का वीडियो बनाना पड़ा भारी.... दसवीं के छात्र को 7-8 लड़कों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.... देखें वायरल वीडियो......

Class 10th student beaten up by 7-8 boys video viral controversy made

VIDEO दबंगों ने कर दी छात्र की जमकर पिटाई: विवाद का वीडियो बनाना पड़ा भारी.... दसवीं के छात्र को 7-8 लड़कों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.... देखें वायरल वीडियो......

...

दबंगों की हरकत का वीडियो बनाने पर दबंगों ने दसवीं के छात्र की पिटाई कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। वीडियो बनाने से नाराज दबंगों ने दसवीं के छात्र की जमकर पिटाई कर दी है। साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ दिया है। कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बघाड़ा इलाके में पूर्वांचल चौराहे के पास राजनीतिक दल का झंडा लहराने वाले एक युवक की कुछ दबंग पिटाई कर रहे थे। प्रयागराज के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के बघाड़ा इलाके में एक युवक भाजपा का झंडा लहराते हुए जा रहा था। तभी झंडा देखते ही वहां के रहने वाले कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। 

 

दबंग युवक उसकी पिटाई करने लगे और उसके हाथ से झंडा छीनकर फेंक दिया। इसके बाद युवक को सड़क पर गिराकर लात-घूंसे और डंडे बरसाने लगे। बीच बाजार में इस तरह की घटना देख पास से गुजर रहे दसवीं के छात्र ने उस घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। छात्र को वीडियो बनाता देखकर दबंगों ने उसकी भी पिटाई कर दी और उसका मोबाइल तोड़ दिया‌। इस दौरान एक घर की छत से किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो शोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की पिटाई के बाद उसके हाथ से झंडा छीनकर उसे फेंक दिया जाता है। इसके बाद झंडा युवक को जमकर पीटा जाता है। इसके बाद वीडियो बनाने वाले छात्र को पीटा जाता है, जिसकी शिकायत छात्र ने पुलिस में की है। हालांकि झंडा लेकर जा रहे जिन युवकों को पीटा गया है, उनकी तरफ से पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।