PNB: खाताधारको के लिए जरूरी खबर! इस बैंक ने बदला चेक पेमेंट का नियम, अब ऐसे होगा जमा...
PNB: Important news for account holders! This bank has changed the rule of check payment, now deposit will be like this... PNB: खाताधारको के लिए जरूरी खबर! इस बैंक ने बदला चेक पेमेंट का नियम, अब ऐसे होगा जमा...




PNB :
नया भारत डेस्क : देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी कर्जदाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ग्राहकों के लिए भुगतान के नियमों में अहम बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, पीएनबी ने पांच लाख रुपये और उससे अधिक के चेक भुगतान के लिए Positive Payment System (पीपीएस) को अनिवार्य कर दिया है। पीएनबी ने ग्राहकों को चेक के फर्जी भुगतान से बचाने के लिए यह कदम उठाया। यह फैसला पांच अप्रैल, 2023 से लागू होगा। आपको बता दें कि पहले 10 लाख रुपये और उससे अधिक के चेक भुगतान के लिए पीपीएस में चेक विवरण जमा करना अनिवार्य था। (PNB)
क्या कहा बैंक ने: पीएनबी ने एक बयान में कहा कि पीपीएस भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा विकसित एक प्रणाली है, जिसके लिए ग्राहकों को एक निश्चित राशि के चेक जारी करते समय आवश्यक विवरण की पुष्टि करनी होती है। इन विवरण में खाता संख्या, चेक नंबर, चेक अल्फा कोड, जारी करने की तारीख, राशि और लाभार्थी का नाम शामिल हैं। (PNB)
इससे बड़ी राशि के चेक का भुगतान करते समय किसी भी जोखिम से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। बैंक ने कहा कि ग्राहक ब्रांच ऑफिसर, ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग के जरिए चेक विवरण देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। (PNB)