PM Narendra Modi's Birthday: अनोखा गिफ्ट! आज पैदा होने वाले हर बच्चे को मिलेगी सोने की अंगूठी और भी बहुत कुछ,जानिये कितना आएगा खर्चा…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज 17 सितंबर को देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. उनके जन्मदिन को और खास बनाने के लिए देश भर के भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
PM Narendra Modi's Birthday: Unique Gift! Every child born today will get a gold ring
नई दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज 17 सितंबर को देश भर में धूमधाम से मनाया जाएगा. उनके जन्मदिन को और खास बनाने के लिए देश भर के भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी के जन्म दिवस को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए तमिलनाडु में इस दिन को अनोखे ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तमिलनाडु इकाई ने 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi’s birthday) के जन्मदिन पर नवजात शिशुओं को सोने की अंगूठियां (Gift of Gold rings to newborn babies) और 720 किलोग्राम मछली भेंट करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.
केंद्र सरकार में मत्स्य पालन और सूचना प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने गुरुवार को कहा कि चेन्नई में सरकारी आरएसआरएम अस्पताल की पहचान की गई है. यहां अस्पताल में उन सभी नवजात शिशुओं को 2 ग्राम वजन की सोने की अंगूठी भेंट की जाएगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन पैदा होंगे. इस अंगूठी की कीमत 5 हजार रुपए होगी.
इस ऐलान के बाद अब सवाल उठता है कि आखिर इस दिन जन्मे सभी नवजात बच्चों को अंगूठी बांटने में कितना खर्च आएगा. अंगूठी बांटने के कार्यक्रम में आने वाले खर्च को लेकर मंत्री एल मुरुगन ने कहा कि तोहफे के तौर पर दी जाने वाली एक अंगूठी करीब 2 ग्राम की होगी. 2 ग्राम सोने की कीमत 5000 के आसपास हो सकती है.
उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी का जन्मदिन अपने तरीके से मना रहे हैं, ये कोई मुफ्त में दी जाने वाली रेवड़ी नहीं बल्कि इस तोहफे के जरिए हम पीएम के जन्मदिन पर पैदा होने वाले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी RSRM हॉस्पिटल 17 सितंबर के दिन 10-15 बच्चे जन्म ले सकते हैं और ये गिफ्ट उन्हीं बच्चों को मिलेगा.
फिलहाल मार्केट में 22 कैरेट, 20 कैरेट और 18 कैरेट के सोने की ज्वेलरी है. इस वक्त 2 ग्राम सोने की कीमत कम से कम 10 हजार होगी. वहीं चेन्नई में सोने की कीमतों की बात करें तो यहां साल की शुरुआत से ही लगातार रुझान देखा जा रहा है. चेन्नई में सोने की मांग बढ़ रही है. आज यहां सोने की कीमतों के बारे में बूात करें तो 1 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,626 रुपये है जबकि 22 कैरेट की कीमत 4680 है. कल के मुकाबले आज सोने की कीमतों में 54 रुपये की कमी आई है.
बांटी जाएगी मछली
मंत्री एल मुरुगन ने बताया, इस खास मौके पर हम एक और अनूठी योजना लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के निर्वाचन क्षेत्र में 720 किलोग्राम मछली भी बांटी जाएगी. इस योजना के पीछे का कारण प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को प्रोत्साहित करना है. वहीं 720 किलोग्राम मछली इसलिए बांटी जा रही है क्योंकि इस साल पीएम 72 साल के हो रहे हैं.
