Girl Jumped Off Scooty : तेज रफ्तार स्कूटी से 5 फीट ऊपर उछली लड़की, देखे दिल दहला देने वाला वाला...
Girl Jumped Off Scooty : Girl jumped 5 feet above high speed Scooty, see heart-wrenching... Girl Jumped Off Scooty : तेज रफ्तार स्कूटी से 5 फीट ऊपर उछली लड़की, देखे दिल दहला देने वाला वाला...




Girl Jumped Off Scooty :
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के वक्त एक लड़का तेज रफ्तार में स्कूटी दौड़ा रहा होता है. पिछली सीट पर एक लड़की भी बैठी हुई है. लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है, जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा. लड़का ब्रेकर पर स्कूटी को कुदा देता है, इसके बाद लड़की लगभग 5 फीट हवा में उछलकर वापस पिछली सीट पर आ बैठती है. गनीमत ये रही कि लड़की सड़क पर नहीं गिरी, वरना अप्रिय घटना का शिकार हो सकती है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतना कुछ होने के बाद भी लड़की तेज रफ्तार में ही स्कूटी भगाता रहता है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएगी.
यहां देखिए रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो