PM Modi Visit CG : नरेन्द्र मोदी ने कभी श्रोता बनकर लालबाग में सुना था अटल जी को, वहीं जनसभा को किया संबोधित, जानिए पीएम मोदी और जगदलपुर के लालबाग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा.....

वो कहते हैं ना समय को बदले वक्त नहीं लगता। अपनी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। जी हाँ इसका जीता जगता उदाहरण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है। एक समय ऐसा भी आया था जब मोदी इसी जगदलपुर के लालबाग मैदान में श्रोता बनकर मंच से दूर बैठे थे।

PM Modi Visit CG : नरेन्द्र मोदी ने कभी श्रोता बनकर लालबाग में सुना था अटल जी को, वहीं जनसभा को किया संबोधित, जानिए पीएम मोदी और जगदलपुर के लालबाग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा.....
PM Modi Visit CG : नरेन्द्र मोदी ने कभी श्रोता बनकर लालबाग में सुना था अटल जी को, वहीं जनसभा को किया संबोधित, जानिए पीएम मोदी और जगदलपुर के लालबाग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा.....

जगदलपुर। वो कहते हैं ना समय को बदले वक्त नहीं लगता। अपनी मेहनत और लगन से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। जी हाँ इसका जीता जगता उदाहरण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी है। एक समय ऐसा भी आया था जब मोदी इसी जगदलपुर के लालबाग मैदान में श्रोता बनकर मंच से दूर बैठे थे। तब किसी ने नहीं सोचा था कि जिस मैदान में जनसभा की तैयारी को लेकर वे दिन-रात एक किए हुए थे, उसी मैदान में एक दिन वे प्रधानमंत्री के रूप में जनसभा को संबोधित करेंगे और उन्हें देखने-सुनने के लिए हजारों की भीड़ जुटेगी।


आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार को शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री के रूप में इस मैदान में यह उनकी दूसरी सभा है। इसके पहले विधानसभा चुनाव-2018 के समय नौ नवंबर को उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया था।


एक समय ऐसा भी आया था जब मोदी इसी लालबाग मैदान में श्रोता बनकर मंच से दूर बैठे थे। तब किसी ने नहीं सोचा था कि जिस मैदान में जनसभा की तैयारी को लेकर वे दिन-रात एक किए हुए थे, उसी मैदान में एक दिन वे प्रधानमंत्री के रूप में जनसभा को संबोधित करेंगे।


दरअसल बात 25 साल पुरानी 1998 की है। उस समय छत्तीसगढ़ अलग राज्य नहीं हुआ था। यह अविभाजित मध्य प्रदेश का हिस्सा था। भाजपा को बने हुए 18 साल ही हुए थे। विधानसभा चुनाव 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी की लालबाग मैदान में अक्टूबर माह में ही चुनावी जनसभा थी। नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे। लालबाग मैदान की जनसभा की तैयारियों के लिए दो दिन पहले ही मोदी जगदलपुर पहुंच गए थे।

बस्तर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मोदी ने अटल जी की सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष शेषनारायण तिवारी ने उन दिनों को याद करते संस्मरण साझा किया।

उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और अनुशासनप्रिय थे। चारपहिया सूमो वाहन में स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ दो दिन शहर में घूमे थे। जनसभा के दिन दोपहर 12 बजे मोदी लालबाग मैदान में थे। अटल बिहारी वाजपेयी के आने का समय हो रहा था। सभा में उस समय तक गिनती के लोग ही पहुंचे थे।

नरेंद्र मोदी को चिंतित देखकर तब बस्तर भाजपा के दबंग नेता बलीराम कश्यप ने कहा था, आपने बहुत मेहनत की है, बिल्कुल चिंता मत कीजिए। यहां मैदान में पैर रखने की जगह नहीं बचेगी। हुआ भी वही। अटल बिहारी वाजपेयी जब जनसभा में पहुंचे तो पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था। नरेन्द्र मोदी खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। मोदी ने मंच के समीप नीचे ही पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओें के साथ बैठकर अटल बिहारी वाजपेयी और बलीराम कश्यप को सुना था।