महिला दिवस के अवसर पर दरभा ब्लॉक के अलावा ग्राम पंचायत में आयोजित दीदी मंडई कार्यक्रम शिरकत करने पहुंचे मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के नेता नवनीत चांद - भरत कश्यप




बस्तर हितेषी मुद्दो पर संघर्ष हमारा,साथ आप का (जय बस्तर)
जगदलपुर / दरभा। शिक्षा,स्वास्थ्य, व स्वालंबन सरकारी योजनाओं का इमानदारी से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन ही ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने में होगी कारगर साबित पर, विडंबना की महिला दिवस के अवसर पर ही राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को महिला सशक्तिकरण की बाते भाषण में आती है। याद - नवनीत चांद
दरभा ब्लॉक के अलावा ग्राम में आयोजित दीदी मंडई में मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के पाधिकारियों सब्जी भरा टुकना भेट दे दीदियों ने किया सम्मानित - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे