OMG: शौक बड़ी चीज है!.... ट्रेन रोककर शराब पीने वाला पायलट.... ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया ड्राइवर.... हंगामा करने लगा.... इतने घंटे खड़ी रही ट्रेन.... फिर जो हुआ.... हिरासत में चालक.... मामला जान रह जाएंगे हैरान......

OMG News, driver got off the train and went to drink alcohol, driver in custody Samastipur News: उप चालक (sub driver) टहलने की बात कर ट्रेन से उतरकर चला गया। उप चालक शराब पीने (drinking alcohol) चला गया। एक घंटे सात मिनट तक सवारी गाड़ी खड़ी रही। यहां वो हंगामा भी करने लगा। यह सब होता रहा और ट्रेन रुकी रही। सहायक चालक के कारण करीब एक घंटा सात मिनट तक ट्रेन क्रॉसिंग पर रुकी रही। बिहार (Bihar) में शराबबंदी है लेकिन ना तो इसके तस्करी पर रोक लग रही है और ना पीने वाले बाज आ रहे हैं। बिहार के समस्तीपुर से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 का उप चालक सोमवार की शाम ट्रेन से उतरकर हसनपुर बाजार में जाकर शराब पीने लगा।

OMG: शौक बड़ी चीज है!.... ट्रेन रोककर शराब पीने वाला पायलट.... ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया ड्राइवर.... हंगामा करने लगा.... इतने घंटे खड़ी रही ट्रेन.... फिर जो हुआ.... हिरासत में चालक.... मामला जान रह जाएंगे हैरान......
OMG: शौक बड़ी चीज है!.... ट्रेन रोककर शराब पीने वाला पायलट.... ट्रेन से उतर कर शराब पीने चला गया ड्राइवर.... हंगामा करने लगा.... इतने घंटे खड़ी रही ट्रेन.... फिर जो हुआ.... हिरासत में चालक.... मामला जान रह जाएंगे हैरान......

OMG News, driver got off the train and went to drink alcohol, driver in custody

 

Samastipur News: उप चालक (sub driver) टहलने की बात कर ट्रेन से उतरकर चला गया। उप चालक शराब पीने (drinking alcohol) चला गया। एक घंटे सात मिनट तक सवारी गाड़ी खड़ी रही। यहां वो हंगामा भी करने लगा। यह सब होता रहा और ट्रेन रुकी रही। सहायक चालक के कारण करीब एक घंटा सात मिनट तक ट्रेन क्रॉसिंग पर रुकी रही। बिहार (Bihar) में शराबबंदी है लेकिन ना तो इसके तस्करी पर रोक लग रही है और ना पीने वाले बाज आ रहे हैं। बिहार के समस्तीपुर से एक अलग ही तस्वीर सामने आई है। समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 का उप चालक सोमवार की शाम ट्रेन से उतरकर हसनपुर बाजार में जाकर शराब पीने लगा। (OMG News, driver got off the train and went to drink alcohol, driver in custody)

 

हंगामा कर रहे युवक की पहचान जितवारपुर निवासी शिव सागर राय के पुत्र कर्मवीर प्रसाद यादव (33 वर्ष) के रूप में हुई है। इसके बाद जीआरपी थाना की पुलिस बाजार पहुंचकर हंगामा कर रहे उप चालक को चाय दुकान से शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर थाने लाई। समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी शाम 4.05 पर खुली। 5.41 पर हसनपुर पहुंची जहां चालक को सूचना दी गई कि राजधानी की क्रॉसिंग होनी है। इसके बाद ट्रेन लेकर चल रहे चालक संतोष कुमार को कर्मवीर ने ट्रेन से उतरते हुए कहा कि टहलकर आते हैं। (OMG News, driver got off the train and went to drink alcohol, driver in custody)

 

इस दौरान वह हसनपुर बाजार चला गया। यहां दुर्गा मंदिर के पास चाय दुकान में शराब पीकर हंगामा करने लगा। सवारी गाड़ी हसनपुर स्टेशन के क्रॉसिंग पर रुकी रही। जीआरपी पकड़ कर स्टेशन पर लाई, लेकिन वह ट्रेन चलाने की स्थिति में नहीं था। बाद में उसी ट्रेन में सफर कर रहे सहरसा के लोको पायलट ऋषि राज कुमार से स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी ने आग्रह कर सहरसा जाने का मेमो दिया। इसके बाद ट्रेन शाम के 6 बजकर 47 मिनट पर सहरसा के लिए रवाना हुई। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि मामला काफी गंभीर है। परिचालन विभाग से जानकारी मांगी गई है। (OMG News, driver got off the train and went to drink alcohol, driver in custody)