New Leave Policy : कर्मचारियों के लिए मिलेगी 365 दिन की छुट्टी और पूरी सैलरी की नई पॉलिसी! इनको मिलेगा फायदा...
New Leave Policy: 365 days leave for employees and new policy for full salary! They will get benefit... New Leave Policy : कर्मचारियों के लिए मिलेगी 365 दिन की छुट्टी और पूरी सैलरी की नई पॉलिसी! इनको मिलेगा फायदा...




New Leave Policy :
नई तरह की लीव पॉलिसी शुरू हुई है. इसके तहत कर्मचारियों को अनलिमिटेड छुट्टियां मिलेंगी. दरअसल, हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) अपने कर्मचारियों के लिए शानदार लीव पॉलिसी लेकर आई है. इसमें कर्मचारी एक साल यानी पूरे 365 दिन की छुट्टी ले सकते हैं. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसी सुविधा दी है, (New Leave Policy)
मीशो ने शुरू की नई लीव पॉलिसी :
कोरोना काल के बाद ऐसे समय में जब देश के कई स्टार्टअप्स तेजी से छंटनी कर रहे हैं, मीशो ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, मीशो ने अपने कर्मचारियों के लिए नई तरह की लीव पॉलिसी की घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी के कर्मचारी जरूरत पड़ने पर पूरे साल यानी 365 दिन की छुट्टी ले सकते हैं. कंपनी ने अपनी इस पॉलिसी को ‘मीकेयर’ प्रोग्राम के तहत शुरू किया है. नई पॉलिसी के तहत मिलने वाली ये छुट्टियां पेड होंगी और कर्मचारी को पूरी सैलरी मिलेगी. (New Leave Policy)
किस स्थिति में मिलेगी ये खास लीव?
- अगर मीशो का कर्मचारी किसी गंभीर बीमारी का शिकार होता है तो वो पूरे 365 दिन की पेड लीव ले सकता है.
- अगर कर्मचारी खुद बीमार होता है तो उसे साल भर पेड लीव दी जाएगी, जबकि अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है तो 3 महीने के लिए 25 फीसदी सैलरी दी जाएगी.
- कंपनी ने कहा है कि ऐसे कर्मचारी जो इस लीव पॉलिसी के तहत छुट्टियां लेंगे उनके लौटने के बाद उनका पुराना पद दिया जाएगा.
- किसी कर्मचारी का कोई निकटतम पारिवारिक संबंधी गंभीर बीमारी का शिकार होता है तो भी वो इस लीव पॉलिसी के तहत छुट्टियां ले सकता है. (New Leave Policy)