ASIA CUP 2023 : ओपनिंग जोड़ी के तूफान में उड़ी नेपाल टीम, भारत 10 विकेट से मैच जीता, अब इस दिन होगी पाकिस्तान से टक्कर
ओपनिंग जोड़ी के तूफान में उड़ी नेपाल टीम




नई दिल्ली : भारत ने एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की है। भारत ने बारिश से प्राभिवत मैच में सोमवार को नेपाल को 10 विकेट से रौंदा। भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
जो उसने 21.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। रोहित ने 59 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 75 रन बनाए। शुभमन गिल ने 62 गेंदों में 67 रन जोड़े। उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। भारत और नेपाल की पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़ंत हुई।
बता दें कि नेपाल ने टॉस गंवाने के बाद कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में 48.2 ओवर में 230 रन जुटाए। वहीं, टीम इंडिया जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 2.1 ओवर का खेल होने के बाद बारिश आ गई और करीब दो घंटे तक खेल रुका रहा। इसके बाद, अंपायर्स ने निरीक्षण किया और भारत को संशोधित लक्ष्य दिया गया।
भारत ने सुपर-4 में एंट्री कर ली है। भारत की 10 सितंबर को कोलंबो में पाकिस्तान से टक्कर होगी। दोनों टीम हाल ही में आमने-सामने आई थीं लेकिन मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।
नेपाल की ओर से सर्वाधिक रन आसिफ शेख (58) ने बनाए। सोमपाल काम ने 48 और ओपनर कुशल भुर्तेल ने 38 रन का योगदान दिया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 28 और गुलशन झा ने 23 रन की पारी खेली।
भारत के लिए रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक शिकार किया।
नेपाल की टीम इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई गई है। नेपाल को ग्रुप-ए के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 238 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।