अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही... आरोपी के कब्जे से 21.600 लीटर शराब एवं बरामद... अनुमानित कीमत 17,800/- रूपये...




अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले युवक पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 21.600 लीटर शराब एवं बरामद
अनुमानित कीमत 17,800/- रूपये
सिटी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही
नाम आरोपी :- रघुवीर नायक पिता कुन्नु नायक उम्र 24 वर्ष निवासी- नयामुण्डा जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में अवैध शराब बिक्री पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि सूचना प्राप्त हुआ था कि शहर में दो व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब जमा और परिवहन किया जा रहा है कि सूचना पर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली लीलाधर राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा जलाराम मंदिर के पास कुम्हारपारा जगदलपुर में पहुंचे जहाॅ पर एक संदिग्ध व्यक्ति अपने मुखबीर के बताये अनुसार मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम रघुवीर नायक निवासी नयामुण्डा जगदलपुर का होना बताया। जो बताया की प्रतिदिन की तरह मैं आकाश मिश्रा के साथ मोटर सायकल में बैठ कर शराब ले कर जा रहे थे की मुझे जलाराम मंदिर के पास उतरने कहा और शराब को छुपा कर भागने को कहा। जिसके कब्जे से 20 नग आप्टर डार्क, 21 नग सेन्डीकेट, 74 नग गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब जिसमें कुल शराब मात्रा 21.600 लीटर बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित किमत 17,800/-रूपये आंकी गयी है।
मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर, कार्यवाही किया गया है। मामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायालय भेजा गया है। मामले में एक आरोपी आकाश मिश्रा अपने सकुनत से फरार है, पता तलाश जारी है। पकड़ाने पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाती है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - लीलाधर राठौर
सहा0निरी0- दिनेश उसेण्डी, प्रेम पानीग्राही
प्रआर0- अजय साहू, नकुल कश्यप
आरक्षक - युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, धनंजय बघेल।