गेंदसिंह नायक शहादत दिवस मनाया गया साथ शेड का हुआ लोकार्पण....




धमतरी नगरी....गेंदसिंह नायक शहादत दिवस मनाया गया साथ शेड का हुआ लोकार्पण....आज पुरानी बस्ती नगरी में शहीद गेंदसिंह नायक की सर्व आदिवासी समाज द्वारा 198 वा शहादत दिवस मनाया गया उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उदबोधन में कहा कि गेंदसिंह नायक परलकोट के जमींदार थे वे पराक्रमी, बुद्धिमान, चतुर और न्यायप्रिय व्यक्ति थे इनकी इच्छा थी कि उनके छेत्र की प्रजा प्रसन्न रहे उनका किसी प्रकार से शोषण न हो इसके लिए हर सम्भव प्रयास करते थे पर इस इच्छा में अंग्रेजों के पिटठू कुछ जमीदार, व्यापारी और राज कर्मचारी बाधक थे वे सब उन्हें परेशान करने का प्रयास करते थे।
विधायक ध्रुव ने बताया कि हमारे छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भी आदिवासियों के संरक्षण और उनके उत्थान के लिए काम कर रहे है सर्वप्रथम आदिवासियों की जमीन को वापस करवाये, आरक्षण के प्रति भी ध्यान दिये, राज्य में वन अधिकार कानून का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए जल जंगल जमीन पर आदिवासी समाज के अधिकारों को पुष्ट किया है। मानवीय विधायक ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए हम अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे तथा उनकी आदतों के ऊपर विशेष ध्यान दे, नशे और जुएं से दूर रहे तथा आदिवासी समाज को नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाना चाहिए।समाज के व्यक्ति आत्मनिर्भर बने।
रामलाल श्रीमाली ने विधायक महोदया के प्रति आभार व्यक्त किया उनके निधि से इस वार्ड में विशाल शेड की स्थापना किया गया तथा हमारा कर्तव्य है कि इस शेड को सम्हाल कर रखे ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से-उमेश देव, आराधना शुक्ला, दिनेश्वरी नेताम,मनोज साक्षी,राजू सोम,राम प्रसाद मरकाम, छेद प्रकाश कौशिक, के आर बोरघरिया, बुध लाल नेताम,प्रमोद कुंजाम ,सुरेश ध्रुव, नेमिचंद ,हृदय नाग,स्कन्द ध्रुव,प्रकाश पुजारी,सुरेंद्र ध्रुव, अरविंद नेताम,दलगंजन मरकाम,हलधर शार्दूल, संतोष गंगेश, संत नेताम,अजय नाहटा,रुद्र प्रताप नाग,अंजोर निषाद,गजेंद्र कंचन, माखन भरेवा,शकुंतला ठाकुर,नंदिनी कंचन, सविता सोन एवं सामाजिक जन उपस्थित थे।