पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कुकर्दीकला के अरमान सिंह कंवर ने बढ़ाया क्षेत्र का मान मिट्टी से पातालेश्वर मंदिर का मॉडल बना पुरे जिले में हासिल किया प्रथम स्थान पढ़े पूरी ख़बर

पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कुकर्दीकला के अरमान सिंह कंवर ने बढ़ाया क्षेत्र का मान मिट्टी से पातालेश्वर मंदिर का मॉडल बना पुरे जिले में हासिल किया प्रथम स्थान पढ़े पूरी ख़बर
पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कुकर्दीकला के अरमान सिंह कंवर ने बढ़ाया क्षेत्र का मान मिट्टी से पातालेश्वर मंदिर का मॉडल बना पुरे जिले में हासिल किया प्रथम स्थान पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पीएम श्री विद्यालयों के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शासन के द्वारा विभिन्र गतिविधियां आयोजित की गई इसी के अंतर्गत बिलासपुर में जिला स्तरीय ओलंपियाड मेंथन मंडल वाद-विवाद,डिजिटल क्वेस्ट और स्थानीय साइट्स की खोज करें और जाने प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पीएम श्री स्कूल के चयनित बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्थानीय साइ्ट्स को खोजें और जाने की तहत मॉडल निर्माण की प्रतियोगिता में जिले के सभी पीएम श्री स्कूल के बच्चों ने मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया। एलिमेंट्रीस्तर पर मॉडल निर्माण में पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला कुकर्दीकला के प्रतिभागी कक्षा 3 के विद्यार्थी अरमान सिंह कंवर नेमिट्टी से पातालेश्वर मंदिर मल्हार का मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है आयोजन के दौरान उपस्थित समग्र शिक्षा की जिला समन्वयक अनुपमा राजवाड़े, टीएलएम और कला विशेषज्ञ मनोज वैद्य,एपीसी अमित श्रीवास्तव सहित सभी अतिथियों ने उनके मॉडल की विशेष सराहना की। इस उपलब्धि पर शाला के शिक्षकों ने अरमान को बधाई और शुभकामनाएं दी है।