CG - पातरीपारा के टीम ने उद्घाटन मैच में डिहीपारा को हराया...




पातरीपारा के टीम ने उद्घाटन मैच में डिहीपारा को हराया
हरवेल/विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के आश्रित ग्राम पातरीपारा में दीपावली पर्व के पावन अवसर पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 25 अक्टूबर को पातरीपारा 11 और डिहीपारा(केरा गांव) के मध्य निर्धारित 6 ओवरों का खेला गया जिसमें डिहीपारा टीम के कप्तान भक्तप्रलाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रन बनाए, जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए पातरीपारा के टीम आसानी से 73 रन बनाकर अपना जीत हासिल किया जिसमें प्रमुख रूप से गांव के प्रमुख रामलाल मरकाम , वार्ड पंच संतोष नेताम, मंदिराम मरकाम, चिंता सलाम , तुलाराम मरकाम ग्राम के गायता पुजारी राम सिंह मरकाम क्रिकेट के सभी सदस्य गण मौजूद रहे क्रिकेट समिति के अध्यक्ष परदेसी नेताम, उपाध्यक्ष उमेश मरकाम,सचिव माधव मरकाम ,कोषाध्यक्ष जागेश्वर मरकाम, कमलेश यादव एवं युवा संगठन के सदस्य एवं क्रिकेट समिति के सदस्य ग्रामवासी मौजूद रहे।