रियाज अहमद बना गुलशन लड़की को प्रेम जाल में फसा कर ली शादी अब धर्म परिवर्तित करने बनाने लगा दबाव जानें पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर




छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां रियाज अहमद ने गुलशन बनकर हिंदू महिला को झूठे प्रेम जाल में फंसाया. रियाज ने महिला पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया.
फिर उसको धर्म नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने रियाज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
रियाज अहमद ने गुलशन बनकर हिंदू महिला से की शादी
बता दें कि त्रिपुरा की रहने वाली हिंदू महिला को रियाज अहमद ने गुलशन बनकर शादी की. सोशल मीडिया पर गुलशन बनकर रियाज ने महिला से पहचान हुई थी. गुलशन ने खुद को हिंदू बताकर शादी की. पोल जब खुली तब वह महिला को जम्मू-कश्मीर में अपने गांव ले गया.
रायगढ़ कलेक्ट्रेट में एक त्रिपुरा की महिला लव जिहाद की शिकायत लेकर पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 4 साल पहले जम्मू के रहने वाले युवक से सोशल मीडिया पर उसकी पहचान हुई. युवक ने सोशल मीडिया पर अपना नाम गुलशन लिखा था. इसके बाद करीब छह-सात महीने बात हुई और दोनों को प्यार हो गया.
मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से की शादी
दोनों में बातचीत के बाद गुलशन ने शादी करने की बात कहकर उसे आंध्र प्रदेश बुलाया. महिला अपने घर में बिना बताए कुछ दिन बाद आंध्र प्रदेश चली गई. जून 2021 में आंध्र प्रदेश के व्रदापालम नामक शहर में दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी की. इसके बाद 7 दिसंबर 2022 को पीड़िता ने निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने गुरदीप रखा. करीब चार महीने के बाद आरोपी महिला को अपने घर जम्मू-कश्मीर ले गया.
इसके बाद उसे गुलशन के धर्म को लेकर शक होने लगा. एक दिन जब गुलशन ने घर में मुर्गा काटा तो उसके तरीके को देखकर उसका शक यकीन में बदल गया कि, गुलशन का धर्म अलग है. महिला को जब बात पता चली तो आरोपी के परिजन और समाज के कुछ लोग उसे मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाने लगे.
उसने जब धर्म परिवर्तन से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की. गुलशन ने कहा कि धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वह उसे मार देगा, लेकिन तब भी महिला ने उसे स्वीकार नहीं किया. महिला गांव से रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां उसने लिखित में गुलशन उर्फ रियाज अहमद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की है.