सीएम विष्णु देव साय की प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मिला 240 इलेक्ट्रिक बस जल्द इन शहरों में दौड़ेगा पढ़े पूरी ख़बर

सीएम विष्णु देव साय की प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मिला 240 इलेक्ट्रिक बस जल्द इन शहरों में दौड़ेगा पढ़े पूरी ख़बर
सीएम विष्णु देव साय की प्रयासों से छत्तीसगढ़ को मिला 240 इलेक्ट्रिक बस जल्द इन शहरों में दौड़ेगा पढ़े पूरी ख़बर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लगातार प्रदेश के विकास के लिए नई दिशाएं तलाश रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार राज्य के लोगों को बेहतर सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है.

इसके तहत प्रदेश में ई-बसों की सेवा शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार से छत्तीसगढ़ को 240 ई-बसें प्राप्त हुई हैं, जिनकी सेवा शीघ्र प्रारंभ की जायेगी। 

छत्तीसगढ़ को 240 ई-बसें मिलीं

जानकारी के मुताबिक इन ई-बसों का संचालन राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा. राज्य के शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर भारत सरकार ने 240 ई-बसों को मंजूरी दी। इसमें रायपुर के लिए 100, कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए 50-50 और कोरबा के लिए 40 बसें शामिल हैं।