अगले ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा ये खेल भी होंगे शामिल आईओसी की बैठक में फैसला पढ़े पूरी ख़बर

अगले ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा ये खेल भी होंगे शामिल आईओसी की बैठक में फैसला पढ़े पूरी ख़बर
अगले ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा ये खेल भी होंगे शामिल आईओसी की बैठक में फैसला पढ़े पूरी ख़बर

4 साल बाद 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में 5 नए खेल शामिल होंगे। जिसके बाद दर्शकों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है. इसमें फुटबॉल के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट भी शामिल है.

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओए) के फैसले की भी सराहना की है. अगले ओलंपिक में क्रिकेट के अलावा बेसबॉल सॉफ्टबॉल फ़्लैग फ़ुटबॉल लैक्रोस और स्क्वैश शामिल होंगे।

यह बैठक पिछले साल मुंबई में हुई थी
इस सिलसिले में पिछले साल 16 अक्टूबर को मुंबई में IOC की बैठक भी हुई थी. माना जा रहा है कि इससे क्रिकेट की लोकप्रियता और बढ़ेगी. दुनिया के कई देश इस खेल के जरिए ओलंपिक में उतरेंगे. फ़्लैग फ़ुटबॉल की शुरुआत के बाद, एनएफएल के स्टार खिलाड़ी भी इन मैचों में भाग ले सकेंगे। वहीं, 128 साल पहले तक क्रिकेट ओलंपिक में शामिल था. जिसे बाद में बाहर फेंक दिया गया. अब वह दोबारा वापसी कर रही हैं.

लॉस एंजिल्स शहर संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर स्थित है। 44 साल पहले यहां ओलंपिक खेल आयोजित हुए थे. उम्मीद है कि अगले ओलंपिक के क्रिकेट मैच न्यूयॉर्क में हो सकते हैं. इस साल टी20 विश्व कप आंशिक रूप से यहीं आयोजित किया गया था. ताकि बड़े आयोजन से पहले अनुभव हासिल किया जा सके. लैक्रोस खेल 120 साल बाद ओलंपिक में लौट रहा है। बेसबॉल और सॉफ्टबॉल को पेरिस खेलों में शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें समय से पहले ही कार्यक्रम से हटा दिया गया।

क्या बॉक्सिंग को बाहर रखा जाएगा?
फ़्लैग फ़ुटबॉल को पहली बार ओलंपिक में शामिल किया जाएगा. इस बार भी पेरिस में इसके शामिल होने को लेकर दर्शकों के बीच बहस हुई. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. पैट्रिक महोम्स, ट्रैविस केल्स और जालेन हर्ट्स जैसे स्टार खिलाड़ी आगामी ओलंपिक में फ़्लैग फ़ुटबॉल खेलते नज़र आ सकते हैं। वहीं ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य को लेकर भी काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. चर्चा है कि इसे ओलंपिक से हटाया जा सकता है. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) का अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ से मतभेद हो गया है।