तहसील गोड़वाना समाज के टिकेश्वर ध्रुव के तह.अध्यक्ष मनोनीत होने पर सामाजिक जनों ने खुशी जाहिर किया...




धमतरी...गोंडवाना समाज सेवा समिति तहसील नगरी के व्दारा आदिवासी रुढिगत परंपरा अनुसार टिकेश्वर ध्रुव को तह.अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ध्रुव की सामाजिक सक्रियताऔर दृढ़ इच्छा शक्ति से समाज नई दशा की ओर अग्रसर होगी।टिकेश्वर ध्रुव की नवीन जिम्मेदारी के लिए आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज तहसील नगरी के अध्यक्ष छेद प्रसाद कौशिल, उपाध्यक्ष लोकेश मरकाम कोषाध्यक्ष भांवत राम ध्रुव महासचिव नरेश छेदैहा सचिव सुरेश ध्रुव वित्त सचिव माखन लाल ध्रुव,ऑडिटर टीकम गंगेश संचालक हुलास सूर्याकर, मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेन्द्र ध्रुव, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र नेताम यूवा प्रभाग के अध्यक्ष महेंद्र कुमार नेताम, महिला प्रभाग के अध्यक्ष बुधियारीन ध्रुव संचालक शशि ध्रुव,अनीता ध्रुव,नारद ध्रुव,अमोल ध्रुव,चिंताराम मंडावी,सियाराम नेताम सुरेन्द्र सोरी,रामस्वरूप ध्रुव,ईश्वर ध्रुव मंगतू राम नेताम,हेमंत सलाम,धनराज ध्रुव,अवध राम मरकाम,रामप्रीत ध्रुव,चमरू राम ध्रुव,अमर सिंह मरकाम,केदारनाथ मंडावी,स्कंद ध्रुव,हीरालाल पडोटी,सीताराम नेताम,संत नेताम ने खुशी जाहिर किए हैं।