नगर पंचायत नगरी के समाजसेवी सन्नी छाजेड़ का,मानवता का मिसाल...दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में छ: महिनों से बंद पड़े बोरवेल में नये मोटर लगवाए...




धमतरी नगरी...नगर पंचायत नगरी के समाजसेवी,सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष सन्नी छाजेड़ का अच्छा पहल विगत दिनों नगर पंचायत नगरी के सिहावा रोड़ स्थित राजबाड़ा के सामने नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में आम जनता के लिए पेयजल सुविधा के लिए प्रशासन व्दारा खुदाई हुई बोरवेल तकरीबन छ: महिनों से मोटर खराब स्थिति में थे। जहां निस्वार्थ सेवा कर सन्नी छाजेड़,रूपेन्द्र साहू,और नरेंद्र नाग ने मिलकर नया मोटर लगाकर मानवता का परिचय दिए जिनके लिए वार्ड वासियों सहित दंतेश्वरी मंदिर संगठन के पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने तीनों साथियों का आभार जताए हैं। वहीं नगरवासियों ने बताया छ: महिनों से उक्त बोरवेल खराब स्थिति में था।जिन पर नगर पंचायत के प्रतिनिधियों का कभी भी नजर नहीं पड़ा वहीं नगर वासियों ने इस बात की शिकायत नगर पंचायत के पदाधिकारियों को अवगत कराया था। वहीं जिस बोरवेल में नये मोटर आपसी सहयोग से लगाया गया है पहली बात तो नगरी नगर में बहुचर्चित आस्था का केंद्र दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में पानी सप्लाई होता है वहीं दो सप्ताह उपरांत क्वांर नवरात्र शुभारंभ होनी है और नौ दिवस दंतेश्वरी माई के प्रांगण में सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है।इस लिए भी पेयजल सुविधा दुरस्त होना कारगर है वहीं नगर पंचायत नगरी की कार्यकुशलता पर प्रश्नचिन्ह निकलकर आ रहा है।