भदौरा में बदले की आग को बुझाने युवक ने फरसा से मां और बच्चे पर किया जान लेवा हमला बच्चे की हालत नाजुक टोनही कांड से जुड़ा हैं पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर




बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में बीते सोमवार को उस वक्त कोलाहल मच गया जब मस्तूरी के समीप स्थित भदौरा गांव में युवक ने घर में सो रहें मां और बच्चे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया आपको बताते चले की आरोपी ने पुरानी रंजिश को लेकर महिला सहित बच्चो के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया इस वार से महिला तो बच गई लेकिन बगल में सोर हा 6 माह का मासूम धारदार फरसे की चपेट में आ गया और उसके सिर में गंभीर चोट लगी है,जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है,आनन फानन में घायल बच्चे को बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में सोमवार शाम 4 बजे के आसपास गांव का ही रहने वाला आरोपी अमन रात्रे पुरानी रंजिश को लेकर गांव में ही रहने वाले सुरेश राठौर के घर घुस गया और घर मे मौजूद उसकी बहन राजरानी राठौर और बच्चों पर धारदार हथियार फरसे से हमला कर दिया, इस दौरान राजरानी अपने 2 बच्चों को लेकर बचने बाहर भागी, तब तक आरोपी अन्य पर भी कई बार ताबड़तोड़ हमले कर चुका था किसी तरह सबने अपनी जान बचाई
क्या हैं पूरा मामला
दरअसल कुछ महीने पहले आरोपी अमन के परिवार की एक महिला को टोनही के सक में जमकर पीटा और जला दिया गया था उसकी ईलाज के दौरान मौत भी हों गई थीं इसी बदले की आग में आरोपी अमन अंदर ही अंदर जल रहा रहा था और मौके की फिराक में था मालुम हो की टोनही कांड होने के बाद आरोपी पक्ष को जेल भी भेजा जा चुका हैं और परिवार में जो लोग बाहर हैं वो गांव से बाहर रहते थे और कुछ दिन पहले हि गांव आए हैं और आते ही ये बड़ी अनहोनी हों गई हालाकि की पुलिस ने एफ आई आर दर्ज़ कर लिया हैं, गनीमत रही की आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और आरोपी को पकड़ कर आगे की कार्यवाही में जूट गई हैं देखना होगा इसमें कितने और आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आते हैं