कोनी में पूरे हर्षोउल्लास के साथ देवी जवारा विसर्जन मांदर की थाप पर झूमते नाचते दी गई माता को विदाई पढ़े पूरी खबर

कोनी में पूरे हर्षोउल्लास के साथ देवी जवारा विसर्जन मांदर की थाप पर झूमते नाचते दी गई माता को विदाई पढ़े पूरी खबर
कोनी में पूरे हर्षोउल्लास के साथ देवी जवारा विसर्जन मांदर की थाप पर झूमते नाचते दी गई माता को विदाई पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर// मस्तूरी के कोनी में नौ दिन तक चले चैत्र नवरात्रि उत्सव का समापन गुरुवार को हुआ जंहा गांव में बाजे गाजे के साथ सोभा यात्रा भी निकाली गई लोग मांदर की थाप पर झूमते नाचते नजर आए इस अवसर पर सरपंच पति कोनी मनीराम कैवर्त ने कहा कि हमारे यहां प्रत्येक वर्श इसी खुश नुमा माहौल में देवी जेवारा विसर्जन किया जाता हैं जिसमें सभी ग्रामीण सामिल होते हैं,क्षेत्र के अलग-अलग सामाजिक व धार्मिक संगठन के द्वारा ज्योति कलश शोभायात्रा निकाली गई जय भवानी व मां दुर्गा के जयकारे के साथ भक्तों ने उन्हें भक्तिभाव के साथ विदा किया श्रद्धालु नाचते हुए नजदीकी नदी-तालाब तक पहुंचे और जवारा विसर्जित किया

ज्योति कलश धारकों का स्वागत


विगत कई वर्षों से गांव में ग्रामीणों द्वारा ज्योत जवारा विसर्जन का भव्य स्वागत किया गया जा रहा हैं जहां सभी ग्रामीण अपने अपने घरों के पास देवी की पूजा अर्चना भी करते हैं और श्री फल देवी को अर्पित करते हैं